LIGER First Look : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बॉलीवुड फिल्म का ऐलान हो गया है. पिछले कुछ समय से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर थीं. विजय फिल्म 'LIGER' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी. LIGER दो शब्दों से मिलकर बना है LION और TIGER.
फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय देवरकोंडा के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है और बॉक्सर वाले गल्व्स पहने हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले ही, अनन्या और विजय ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, जिसे पहले फाइटर के रूप में टाइटल दिया गया था. विजय इसमें पंच करते दिख रहे हैं. विजय के पीछे LION और TIGER की आधी-आधी तस्वीर दिख रही है.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा,' पेश है LIGER, बड़े परदे और दिल में बसनेवाले - विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे. पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित, हम दुनिया को इस कहानी को 5 भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पेश करेंगे. इसका और इंतजार नहीं कर सकते.' यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस एक्शन ड्रामा फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म ने राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी और कुछ और चर्चित चेहरे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का हिंदी डब करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है.
बता दें कि, इससे पहले पुरी ने विजय देवरकोंडा एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे. डायरेक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,' ये मेरा हीरो, मेरा फाइटर, आप मुझे गर्व महसूस कराते है, लव यू विजय.' बता दें कि फिलहाल फिल्म को लेकर कोई और जानकारी शेयर नहीं की गई है.