33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘गुलाबो सिताबो’ की राह पर विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’, OTT प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Vidya Balan Shakuntala Devi biopic to be released on Amazon Prime Video: विद्या बालन (Vidya Balan) की आनेवाली फिल्‍म 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर डिजिटल रूप से रिलीज़ किया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के भी डिजिटल प्रीमियर होने की घोषणा की गई थी.

Vidya Balan Shakuntala Devi biopic to be released on Amazon Prime Video: विद्या बालन (Vidya Balan) की आनेवाली फिल्‍म ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntala Devi) को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर डिजिटल रूप से रिलीज़ किया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ के भी डिजिटल प्रीमियर होने की घोषणा की गई थी. विद्या बालन ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.

विद्या बालन ने ट्वीट पर लिखा,’ इस बात की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आप जल्द ही ‘शकुंतला देवी’ को अपने प्रियजनों के साथ प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. हम रोमांचित हैं कि ऐसे समय में भी हम आपका मनोरंजन कर पाएंगे. #WorldPremiereOnPrime #ShakuntalaDeviOnPrime . हालांकि मेकर्स से खुलासा नहीं किया है किफिल्म कब रिलीज होगी.

फिल्म की शूटिंग पिछले साल लंदन में शुरू हुई थी. विद्या की यह फिल्‍म काफी समय से चर्चा में हैं. फिल्‍म में विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी नजर आएंगे. सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल निभाया है, वहीं अमित साध ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है.

शकुंतला देवी कौन थीं?

शकुंतला देवी मैथ्स जीनियस के तौर पर जानी जाती हैं. वह चंद सेकंड में कठिन से कठिन कैल्कुलेशन हल कर लेती हैं. गणित पर धाकड़ पकड़ के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था. उन्होंने कई किताबें भी लिखीं जिसमें नॉवेल, मैथ्स पर बेस्ड बुक्स, पजल और एस्ट्रोलॉजी शामिल हैं.

Also Read: इस अफवाह पर भड़का सलमान खान का गुस्सा, बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

विद्या बालन ने कहा था…

विद्या बालन ने पीटीआई को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ मैं ह्यूमन कंप्‍यूटर शंकुतला देवी का किरदार निभाने के लिए बेहद उत्‍साहित हूं. एक मजबूत महिला जिन्‍होंने कई लोगों को शिखर तक पहुंचाने में मदद की. यह कितना अविश्वसनीय है कि द मैथ जीनियस, द ह्यूमन कंप्यूटर, एक छोटे शहर की भारतीय लड़की थी, जिसने दुनिया में एक अलग पहचान बनाई.’ अभिनेत्री ने बताया कि वह इस फिल्‍म के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रही हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी फिल्‍मों, टीवी शोज की शूटिंग बंद है. ऐसे में कुछ मेकर्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म को विकल्‍प के तौर पर चुन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें