Vicky Kaushal Birthday photos: विक्की कौशल ने बीते दिन अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया. विक्की के लिए उनके पिता श्याम कौशल और भाई सनी कौशल ने स्पेशल पोस्ट लिखा था. उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी उनके लिए प्यारा भरा पोस्ट शेयर किया था. अब एक्टर ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तसवीरें पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
विक्की कौशल ने शेयर की जन्मदिन की तसवीरें
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें और वीडियो पोस्ट किया है. तसवीरों में वो कैटरीना कैफ और अपने दोस्तों के साथ दिख रहे है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपने पसंदीदा लोगों के साथ नए साल में. मेरा हर्ट खुशी और कृतज्ञता से भर गया है. मुझे अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद. प्यार प्यार और बहुत सारा प्यार!!!
विक्की कौशल का वीडियो
तसीवरों में विक्की कौशल केक काटते दिख रहे है और उनके साइड में कैटरीना कैफ नजर आ रही है. वीडियो में कैट उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए सुनाई दे रही है. एक अन्य तसवीर में विक्की अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए. फोटोज पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है.
कैटरीना ने लिखा था विक्की के लिए पोस्ट
एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी स्माइल काफी अच्छी है. एक यूजर न लिखा, हमेशा हंसते रहो आप. एक और यूजर ने लिखा, भाभी के साख विक्की भाई. बता दें कि कैटरीना कैफ ने अपने प्यारे हबी की तसवीरें पोस्ट कर लिखा था, 'न्यूयॉर्क वाला बर्थडे. मेरे दिल. आप सब कुछ बेहतर बनाते है.'
विक्की के नाम पिता श्याम कौशल का पोस्ट
वहीं, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल के पिता ने उनकी बचपन की तसवीरें लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'विश यू अ वेरी हैप्पी बर्थडे पुत्तर. हमेशा प्यार और आशीर्वाद. आप जैसा बेटा पाकर गर्व महसूस होता है. रब राखा.