बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन-दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दोनों कपल आज यानी की 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. उनकी शादी को लेकर तमाम तरीके के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. शादी को लेकर फैंस में भी काफी बज है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में आने वाले गेस्ट्स को उनके नाम से नहीं बल्कि एक खास कोड से पहचाना जाएगा. वहीं, सभी गेस्ट्स से एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करवाया गया है.
बीते दिनों रिपोर्ट आईं थी कि कैट की शादी में सलमान खान शिरकत नहीं करेंगे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सलमान खान को लेकर लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स बनने शुरू हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीम्स इतनी फनी है कि इसको पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
एक मीम्स में सलमान खान को बीच में रखा गया है. एक तरफ उनके अभिषेक बच्चन खड़े हैं, तो वहीं दूसरे तरफ विक्की कौशल खड़े है. दोनों को देखकर सलमान खान रो रहे हैं. वहीं दूसरे मीम्स में दिखाया गया है कि सेक्योरिटी गार्ड एक ड्रोन को आता हुआ देखकर उनसे ब्लास्ट कर देता हैं.
एक और यूजर ने बेहद फनी मीम शेयर करते हुए दिखाया कि जो लोग कैटरीना-विक्की की शादी में आएंगे, उनके आंखों पर पट्टी बांधकर ले जाया जाएगा. वहीं एक और मीम्स में दिखाया गया कि विक्की कौशल कैटरीना कैफ के घर जा रहे हैं, वहीं सलमान खान खिड़की से देखकर रो रहे हैं. अन्य एक मीम्स में सलमान खान को सेक्योरिटी गार्ड शेरा चेक कर रहे हैं.
Posted By Ashish Lata