Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding (Shaadi) Photos, Pic, Images, news in hindi LIVE Updates: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ सात फेरे ले लिये हैं. दोनों रविवार को अलीबाग के एक आलीशान द मैंशन हाउस में एक-दूजे के हुए. मालूम हो नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीते कई दिनों से उनकी शादी की खबर सुर्खियों में चल रही थी. धवन ने अपने खास लोगों की मौजूदगी में अलीबाग के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए. बताया जा रहा है कि शादी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल्स का भी शादी समारोह में खासा ध्यान दिया गया.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी का एक ओर जश्न आलीबाग में हो रहा है. वहीं उनकी शादी में विशेष प्रकार के व्यंजनों को परोसा गया. बताया जा रहा है कि मेन्यू में कॉन्टिनेंटल-पंजाबी व्यंजन को परोसा गया है. इधर बताया जा रहा है कि वरुण ने सलमान खान के गाने पर इंट्री ली है.
शादी के बाद वरुण और नताशा 2 दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री के सूत्र ने खुलासा किया है कि शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के पांच सितारा होटल में होगा, जिसमें इस कपल के दोस्त और इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल होंगे.
खबरों के मुताबिक, अलीबाग के आलीशान 'द मैंशन हाउस' में परिवारवालों की मौजूदगी में वरुण और नताशा सात फेरे लेंगे. यह एक आलीशान होटल है और इसमें 25 कमरे है. cntraveller.in के मुताबिक, व्हाइट कलर के इस आलीशन मेंशन में एक्सॉटिक पूल भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मैंशन को एक रात के लिए बुक करने की कीमत 4 लाख रुपये है. इसमें खाना भी शामिल होगा.
नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्यूयॉर्क से फैशन की पढ़ाई की है. इनदिनों वह भारत में काम कर रही हैं. नताशा की पूरी फैमिली दिल्ली में ही रहती है. भारत आने के बाद उन्होंने खुद का डिजाइन हाउस लॉन्च किया. उनके फैशन डिजाइन हाउस का नाम नताशा दलाल लेबल है जो ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस है.
वरुण धवन के फैन पेज से एक फोटो शेयर किया है. इस तसवीर में वो बेहद खुश लग रहे हैं. इस फोटो में मनीष मल्होत्रा और अन्य लोग नजर आ रहे हैं. वरुण धवन ने इस अवसर पर सिल्वर रंग का कुर्ता, कोट और पैंट पहना है. सभी ने फोटो में चश्मा लगा रखा है. शशांक खेतान भी शादी में पहुंच चुके हैं.
प्रसिद्ध मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा वरुण की होनेवाली दुल्हनिया को मेहंदी लगाई. वीना, श्लोका अम्बानी,काजल अग्रवाल और सोनम कपूर की शादी में भी मेहंदी रचा चुकी हैं. शनिवार को सुबह मेहंदी का मुख्य कार्यक्रम हुआ जिसमें नताशा के हाथ में वरुण के नाम की मेहंदी लगाई. गौरतलब है कि वीना को करण जौहर बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन भी कहते हैं.
वरुण की शादी की तसवीरों का इंतजार कर रहे फैंस को यह खबर निराश कर सकती है. स्टाफ मेंबर्स के मोबाइल फोन सील कर दिए गए हैं. उन्हें शादी को लेकर सीधा निर्देश दे दिया गया है. होनेवाली दुल्हन बिल्कुल नहीं चाहती कि शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा वेन्यू पर कोई फोन पॉलिसी नहीं चाहती हैं. हालांकि, यह जानना अभी बाकी है कि क्या मेहमानों के लिए भी यही नीति लागू होगी.