Tu Jhoothi Main Makkaar: तीन साल के अंतराल के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार के जरिए स्क्रीन पर नजर आनेवाली हैं. वह इस फ़िल्म में अपने किरदार को अपनी निजी जिंदगी से बहुत अलग करार देती हैं. उन्होंने अपने करियर में ऐसा किरदार कभी नहीं किया है. यही वजह है कि उन्होंने फिल्म को तुरंत हां कह दिया. इस फ़िल्म और उनके करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
होली की सबसे खास याद क्या है?
होली को लेकर मेरी बहुत सारी यादें हैं. मैं बचपन से जिस बिल्डिंग में रह रही हूँ। वहां अभी भी रहती हूं. क्योंकि मैं अपने मम्मी -पापा के साथ रहती हूं. बिल्डिंग और घर के हर कोने पर होली की यादें हैं. बचपन वाली होली बहुत खास होती थी. हमारी बिल्डिंग के सामने ही ललित मोदी का घर हुआ करता था. होली की पार्टी उनके घर पर होती थी. हम बच्चें यहीं से गुब्बारों का निशाना लगाकर सारे गेस्ट को रंगते थे.
होली का मतलब खान पान भी होता है, होली का कौन सा व्यंजन आपको सबसे ज्यादा पसंद है?
मैं महाराष्ट्र से हूं, इसलिए मेरा पसंदीदा व्यंजन होली का पूरन पोली होता है.
फ़िल्म की बात करें तो आपका किरदार झूठी का है, निजी जिंदगी में आप झूठ बोलने में कितनी सहज हैं?
सच कहूं तो मैं निजी जिंदगी में बिल्कुल भी झूठ नहीं बोल पाती हू. मेरा परिवार मेरा चेहरा देखकर ही यह समझ जाता है कि मैं कब झूठ बोल रही हूं. फिल्म से मेरा किरदार बिलकुल अपोजिट है.
प्यार में किसी मक्कार से आपका निजी जिंदगी में पाला पड़ा है क्या?
मैं मक्कार लोगों को अच्छे से हैंडल किया है. जिंदगी में सभी हार्टब्रेक से गुज़रते हैं. दोस्तों और फैमिली की मदद से वो फिर आगे बढ़ जाते हैं. हमेशा ही मुझे भी फैमिली और दोस्तों का सपोर्ट रहा है, लेकिन आपके अपने कंधे से अच्छा कोई कन्धा नहीं है. आपको खुद को इतना मजबूत बनाना होगा कि आप ये सब झेल सकें.
रणबीर कपूर के साथ आपका अनुभव कैसा रहा ?
रणबीर कपूर बहुत ही कमाल के हैं. मैं उनके साथ हमेशा से काम करना चाहती थी. उनकी जब पहली फिल्म आयी थी सांवरिया. उस वक़्त ही मैं उनके काम से बहुत इम्प्रेस हो गयी थी. फिर लगा कि देखते हैं कि वो और क्या करते हैं. नेक्स्ट फिल्म में भी वह जादू कर गए और उसके बाद अपनी हर फिल्म में उन्होंने अलग करने की कोशिश की है. सेट पर वह बहुत ही नेचुरल रहते हैं. सेट पर पहले दिन वह एक दम कूल थे. सबके साथ बात कर रहे थे. जब शॉट देने की बारी आयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें डायलॉग बिलकुल भी याद नहीं है, लेकिन जैसे ही कैमरा शुरू हुआ. वह तुरंत ही डायलॉग बोलने लगे. मैं समझ गयी मेरी वह खिंचाई के लिए ऐसा कर रहे हैं. वह घर से ही पूरी तैयारी के साथ आते हैं.
क्या रणबीर की वजह से आपने इस फिल्म को हां कहा ?
मैं हमेशा स्क्रिप्ट देखकर फिल्मों को चुनती हूं. मेरे अपोजिट कौन एक्टर है ये देखकर नहीं. मैंने कई बड़े एक्टर्स वाली फिल्मों को ना खा है. मुझे मेरा किरदार सबसे ज़्यादा मायने रखता है. तू झूठी मैं मक्कार मुख्य तौर पर एक लड़का और लड़की कहानी है. इस फिल्म में मेरा बहुत अहम किरदार है.
तो क्या आपकी एक्टर्स की विशलिस्ट नहीं है ?
नहीं, मेरी एक्टर्स की कोई विशलिस्ट नहीं है. मैं एक्टर्स के अच्छे काम को सराहती हूं. उन्हें देखना पसंद करती हूं , लेकिन मैं ये नहीं देखती कि मुझे इस स्टार के साथ काम करना है. मेरी प्राथमिकता स्क्रिप्ट और मेरा किरदार रहता है बस.
आपको कभी किसी एक्टर पर क्रश रहा है?
हां रहा है. जब मैं स्कूल में थी , तब ऋतिक रोशन के प्रति जुनूनी था.कहो ना प्यार है के दौरान मेरे कमरे में उनके पोस्टर लगे रहते थे. मैंने तय कर लिया था कि मैं उनसे ही शादी करुंगी. जब मैं फिल्मों में आयी , मैंने उसके साथ वह सब शेयर किया और सभी वीडियो भी भेजे जो मैंने सहेजे थे. वह एक शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने कहा कि हमें किसी दिन साथ काम करना चाहिए. दुर्भाग्य से हमें कभी साथ में कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई. उम्मीद है कि हमें जल्द ही साथ में कोई फिल्म ऑफर हो.
आपकी यह फिल्म तीन सालों बाद रिलीज है ,पिछले तीन सालों में जब आपके पास काम नहीं था, तो क्या आपने असुरक्षित महसूस किया?
बागी ३ थिएटर में थी , उसी वक़्त कोविड आ गया था। यह गैप मैंने सोचकर नहीं लिया था. वैसे मेरे करियर में गैप नया नहीं है. मुझे लगता है कि मेरी पहली फिल्म के बाद एक साल का गैप था और दूसरी फिल्म के बाद फिर से गैप आ गया. आशिकी 2 के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद के प्रति ईमानदार रहना है और उस तरह का काम करना है जो मैं करना चाहती हूं. मुझे कोई जल्दी नहीं थी. मुझे साल में दो से तीन फिल्म करियर के पहले साल में करना था , लेकिन आशिकी के बाद मैं वो कहानियां और किरदार चुनने लगी , जिनमे फ्रेशनेस हो. पेंडेमिक के बाद मैं और ज़्यादा पॉजिटिव हुई हूं. यही वजह है कि मैंने कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं किया,बल्कि मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मुझे एहसास हुआ कि अब मुझे और मेहनत करनी होगी और अपनी पसंद का काम करना होगा.
यशराज फिल्म्स के साथ अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाने का कोई मलाल?
लोग अक्सर सलाह देते हैं कि किसी विशेष निर्देशक या किसी विशेष बैनर के साथ काम करें लेकिन मेरी पहली फिल्म से ही मेरा सफर अपरंपरागत रहा है. मुझे लगता है कि यही मेरी ताकत है. लोग अक्सर कहते हैं कि मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मैं अपनी पहली फिल्म से खुश हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए प्लस प्वाइंट है. मुझे जो कुछ भी लगता है वह बहुत वास्तविक है और मुझे जो भी प्यार और प्रशंसा मिली है वह वास्तविक है. मुझे किसी बात का कोई मलाल नहीं है. मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है और सरल तरीके से सोचती हूं. मेरे पास कोई रणनीति नहीं है. अगर मैं रणनीति बनाती हूं,तो मैं इसमें सफल नहीं हो पाऊंगी. मैं अच्छा काम करना चाहती हूं. बैनर मेरे लिए मायने नहीं रखता है.
सोशल मीडिया पर आपकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं, यह आपके लिए कितना मायने रखता है ?
यह मुझे बहुत खास महसूस करता है, क्योंकि यह मेरे काम और मेरे द्वारा किए गए निर्णयों के लिए मान्यता है. वैसे मेरी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया या नहीं, मुझे हमेशा ही बहुत प्यार मिला है और यह मेरे लिए बहुत मोटिवेटिंग है. मैं व्हाट्सएप पर ज्यादा नहीं हूं, लेकिन मैं इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हूं क्योंकि उसके ज़रिये फैंस क्लब को जवाब देने की कोशिश करती हूं. मैं अपने प्रशंसकों के संपर्क में हूं. अपने फैंस से जुड़ने के लिए समय निकालती हूं,क्योंकि वे मेरी ताकत हैं और वे मुझे महसूस कराते हैं कि मैं सही निर्णय ले रहा हूं,
आपने हाल ही में अपने पिता के साथ एक वीडियो डाला और लोगों ने सराहा ?
मेरे बापू को बहुत प्यार मिलता है. उनके चाहने वाले उन्हें बहुत प्यार करते हैं. मैंने उस वीडियो को बनाने में 20 रीटेक लिए था. उन्होंने मेरे साथ काफी धैर्य रखा और बिना शिकायत किए उन्होंने इसे लगातार मेरे साथ किया. वह कमाल के डांसर भी हैं. उनका समर्पण अविश्वसनीय है. वह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं.
आपकी आनेवाली फ़िल्में?
मेरी अगली रिलीज स्त्री 2 होगी. इसके अलावा मुझे नागिन और तेज़ाब के लिए भी अप्रोच किया गया है.