Tiger Shroff Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिटनेस के अलावा अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते है. टाइगर काफी अच्छे डांसर है और ये बात उनके चाहने वाले बखूबी जानते है. एक्टर ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो खुद के डांस का मजाक उड़ा रहे है. उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो काफी फनी है. इसपर यूजर् रिएक्ट करने से पीछे नहीं हट रहे.
टाइगर श्रॉफ का वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना डांस करता हुए एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है. इसमें वो डांस रिहर्सल के दौरान कुछ लेग मूवमेंट करते दिख रहे है और उनके चारों ओर एक बाइकर घूम रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मैं रियल में इस शॉट के दौरान बाथरूम जाना चाहता था.
टाइगर श्रॉफ के कैप्शन ने खींचा सबका ध्यान
एक्टर टाइगर श्रॉफ के कैप्शन पर फैंस का ज्यादा ध्यान गया. एक्ट्रेस कृति सेनन ने इसपर हंसने वाला इमोजी बनाया. एक यूजर ने लिखा, बाथरूम वाला कैप्शन काफी मजेदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या कूल डांस स्टेप है. एक और यूजर ने लिखा, टाइगर आप डांस के किंग है. कई यूजर्स ने इसपर फायर वाला इमोजी बनाया.
रश्मिका मंदाना के साथ आए थे टाइगर नजर
इसके पहले टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो शर्टलेस दिखे थे. वीडियो में वो अपने बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखे. उनके सिक्स पैक ऐब्स देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए थे. इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी कमेंट किया था. बता दें कि टाइगर के साथ रश्मिका मंदाना ने बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया था. दोनों ने एक ऐड के लिए शूट किया था.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म
टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म गणपथ की शूटिंग पूरी कर ली है और ये इसी साल रिलीज होगी. इसमें उनके साथ कृति सेनन है. टाइगर के पास 'बड़े मियां छोटे मियां' है और 'रैम्बो' में भी है. पिछली बार एक्टर हीरोपंती 2 में दिखे थे.