Tiger 3: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की एक्शन-ड्रामा फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हुई थी. दिवाली पर फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. सलमान की फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर और जोया को दोबारा से स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश हो गए. मूवी में इरमान हाशमी ने नेगेटिव रोल निभाया था और इस किरदार में वो छा गए. हाल ही में भाईजान ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था, “मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है और मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है. इस शैली के साथ बार-बार सफलता का स्वाद चखना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि लोगों को खुश करना सिनेमा की आसान शैली नहीं है. इमरान को फैंस द्वारा मिल रहे प्यार को लेकर वो रोमांचित हैं.
टाइगर 3 को लेकर इमरान हाशमी ने कही ये बात
टाइगर 3 ने दिवाली पर ओपनिंग डे पर भारत में सभी भाषाओं में 44.5 करोड़ की कमाई की. टाइगर 3 ने अबतक 229.65 का बिजनेस कर लिया है. वहीं, दुनियाभर में इसने 357 करोड़ से अधिक की कमाई की है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी की तारीफ फैंस कर रहे हैं. इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं टाइगर 3 को मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं और लोगों ने मेरे प्रदर्शन पर जिस तरह प्यार बरसाया है. हमने बहुत अच्छी शुरुआत की है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म विश्व स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी. मुझे एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाने का अवसर मिला और हमारे देश के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार सलमान खान के साथ आमने-सामने होने से बेहतर क्या हो सकता है. मुझे खुशी है कि लोगों को हमारा प्रदर्शन पसंद आया और यह मेरे लिए बहुत बड़ी मान्यता है.''
इमरान हाशमी बोले- मैं अपने खलनायक किरदार...
इमरान हाशमी ने आगे कहा, “मैं हमेशा अपनी पसंद की फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करना चाहता था और एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाने से मुझे ऐसे शेड्स तलाशने का मौका मिला, जिनमें मैंने पहले कभी कदम नहीं रखा था. मैं अपने खलनायक किरदार को पसंद करने और टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनाने के लिए लोगों का आभारी हूं. बता दें कि 2012 की एक था टाइगर से शुरू हुई टाइगर फ्रेंचाइजी में सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आई थी. उसके बाद 2017 की टाइगर ज़िंदा है और अब टाइगर 3 में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान की पार्टी को लेकर इमरान ने कही ये बात
जूम टीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न के दौरान मस्ती की थी. जिसके बाद उन्होंने फन को डिभाइन करते हुए कहा, "मैं 12 बजे से अधिक नहीं रुकता, क्योंकि मैं सुबह 6:30- 7 बजे उठता हूं. मैं कभी भी पार्टियों का बड़ा फैन नहीं रहा. मुझे नहीं पता क्यों वे मेरे लिए कुछ नहीं करते. मैं शराब नहीं पीता, यहीं सबसे बड़ी समस्या है. और मैं फिल्म उद्योग को छोटी बात नहीं बताता.'' साथ ही उन्होंने बताया कि वो क्यों कोई फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होते हैं. एक्टर ने कहा, "क्योंकि आप बाहर आकर तारीफ करने के लिए बाध्य हैं. एक्टर ने कहा कि अगर कोई फिल्म उन्हें नहीं पसंद आई तो वो झूठ नहीं बोल सकते.
सलमान खान बोले- मुझे एक्शन हीरो होने पर...
सलमान खान ने फिल्म की सफलता पर कहा कि, “मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है और मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है. इस शैली के साथ बार-बार सफलता का स्वाद चखना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि लोगों को खुश करना सिनेमा की आसान शैली नहीं है. आपको लगातार नया आविष्कार करना होगा और दर्शकों को कुछ नया देना होगा जो उन्होंने हर एक्शन फिल्म के साथ नहीं देखा है. अब तक तीन बार टाइगर का रोल प्ले करने पर एक्टर ने कहा, "यह सराहना मेरे लिए सफलता की हैट्रिक की तरह महसूस होती है." साथ ही कहा कि, "इन फिल्मों की सफलता भी मेरे लिए बहुत पर्सनल है."