पैपराजी संग Tapsee Pannu की हुई अनबन, हाथ जोड़ते हुए बोली- आप ही हमेशा सही होते है और…,VIDEO

तापसी पन्नू किसी भी बात पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखती है. एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस की अनबन पैपराजी से हो गई. जिसके बाद अंत में वो कहती है, आप ही सही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 7:30 AM

तापसी पन्नू के इन दिनों एक के बाद एक फिल्में कर रही है. तापसी की पिछली मूवी शाबाश मिट्ठू थी, जिसमें उनके दमदार एक्टिंग की तारीफ हुई. अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म ‘दोबारा’ के लिए सुर्खियां बटोर रही है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये फिल्म का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बहस पैपराजी से हो गई.

तापसी पन्नू का वीडियो

दरअसल, तापसी पन्नू का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. तापसी सोमवार शाम को मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में अपनी आगामी फिल्म दोबारा के प्रमोशन में शामिल हुई थी. जब तापसी वहां पहुंची, तो फोटोग्राफर उन्हें तस्वीरों के लिए रुकने के लिए कहते रहे. उन्होंने कहा कि वो दो घंटे से उसका इंतजार कर रहे है. पैपराजी ने कहा कि वो फोटो के लिए नहीं रुकी, इसपर एक्ट्रेस ने सफाई दी.


मुझे जो बोला गया…

तापसी पन्नू ने कहा कि, मुझे जो बोला गया मैं कर रही हूं, आप मेरे पर क्यों चिल्ला रहे हो. पैपराजी ने कहा कि वो उनका इंतजार कर रहे है. इशपर एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘आप मुझसे तमीज से बात करिए मैं भी आपसे तमीज से बात करूंगी आप अपना काम कीजिए मैं अपना काम कर रही हूं. मैं हर जगह समय पर पहुंची हूं जहां मुझसे कहा गया है.

आप ही हमेशा सही होते है…

तापसी पन्नू के को-स्टार पावेल गुलाटी उन्हें शांत कराने की कोशिश करते है. तापसी कहती है, ‘अभी कैमरा मेरे ऊपर है, इसीलिए मैं ही गलत लग रही हूं, कैमरा आपके ऊपर होता तो पता चलता कि कौन किस तरीके से बात कर रहा है. वो हाथ जोड़कर कहती है, आप ही हमेशा सही होते है औऱ एक्टर्स ही हमेशा गलत होते है.

फिल्म दोबारा इस दिन होगी रिलीज

फिल्म दोबारा साई-फाई थ्रिलर स्पेनिश फिल्म मिराज की हिन्दी रीमेक है. मूवी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास मूवी ब्लर भी है.

Next Article

Exit mobile version