Taapsee Pannu On Working With Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और (Shahrukh Khan) राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म Dunki में तापसी पन्नू काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर बीते दिन राजकुमार ने अपडेट दिया था. इस खबर को जानने के बाद से ही फैंस काफी उत्साहित है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी इस फिल्म में काम करने जा रही है.
जी हां, तापसी पन्नू, शाहरुख खान के अपोजिट काम करने जा रही हैं. एक्ट्रेस किंग खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हां, यहां तक पहुंचना कठिन था, ये तब भी कठिन है, जब आप अकेले ही सब करते हैं, लेकिन एक सुपरस्टार ने कहा था 'अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है.' ईमानदारी, कड़ी मेहनत और लगन को चीयर्स. लगभग 10 साल लग गए, लेकिन फाइनली ऑल इज वेल.'
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि वो राजकुमार हीरानी के साथ काम करने जा रहे है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था औऱ इसके कैप्शन में लिखा था, "प्रिय @ राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शूरु करो मैं समय पर पहंच जाउंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki.
बता दें कि शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम उनके साथ है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा वो एटली की फिल्म में भी काम कर रहे है.
वहीं, हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. इसके अलावा वो वो लड़की है कहां और ब्लर जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में है.