Swara Bhaskar Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने 16 फरवरी को नेता फहद अहमद से अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने जिसके बाद शादी की तसवीरें फैंस संग शेयर की, जिसपर यूजर्स ने उन्हें दिल खोलकर बधाई दी. कोर्ट मैरिज के बाद कपल रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रहे है. शादी को लेकर नयी डिटेल सामने आयी है.
स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी
स्वरा भास्कर और फहद अहमद पारंपरिक तरीके से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने दिल्ली में अपनी नानी के घर पर एक इंटीमेंट शादी की योजना बनायी है. तैयारियां शुरू हो चुकी है. ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस के माता-पिता 15 और 16 मार्च को दिल्ली में अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है. कार्ड, प्रतीक द्वारा डिज़ाइन किया गया है.
एक्ट्रेस की शादी का कार्ड होगा खास
रिपोर्ट की मानें तो स्वरा भास्कर की शादी का कार्ड में एक कोना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को समर्पित है. 15 मार्च को कव्वाली नाइट है, जिसमें फहद हो सकता है डोली सजाके रखना मेहंदी लगाके रखना गाना गा सकते है. बता दें कि बता दें कि स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत इसी साल 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज रजिस्टर की थी.
कौन हैं स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद?
फहद अहमद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.वर्तमान में, फहद समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र की युवा शाखा, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
फहद 1 अगस्त, 2022 को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
मुंबई के राजनीतिक नेता ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक किया और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से सामाजिक कार्य में एम.फिल किया.
TISS में, उन्हें 2017 और 2018 में TISS छात्र संघ का महासचिव चुना गया.
देश भर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में फहद एक प्रमुख चेहरा थे.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को वित्तीय सहायता वापस लेने के संस्थान के फैसले के खिलाफ 100 दिनों की हड़ताल में भाग लेने के कारण कथित तौर पर फहद को TISS द्वारा पीएचडी पंजीकरण से वंचित कर दिया गया था.