38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sushant Singh Rajput death case : धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता को मुंबई पुलिस ने किया तलब

Sushant Singh Rajput death case, Apoorva Mehta, CEO of Dharma Productions, summoned by Mumbai Police : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रविवार को धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए तलब किया है.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रविवार को धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए तलब किया है.

इससे पहले मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भी समन जारी किया था. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद के साथ-साथ पेशागत प्रतिद्वंद्विता के कारण आत्महत्या का कदम उठाया. राजपूत ने पिछले महीने मुंबई में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी के आरोप लगाये थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह भी इसकी पीड़ित रही हैं.

पुलिस के मुताबिक कंगना इस समय हिमाचल प्रदेश के मनाली में हैं. अधिकारी ने कहा, राजपूत के अवसाद में होने की वजह को समझने के प्रयास में पुलिस कंगना रनौत से कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहती है. पुलिस कंगना से राजपूत के इस तरह के कदम उठाने के पीछे के संभावित कारणों के बारे में जानकारी देने को कह सकती है. पुलिस ने तीन जुलाई को भी कंगना रनौत को मुंबई बुलाने और उनके बयान दर्ज करने के प्रयास किये थे. पुलिस इस मामले में अब तक 38 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें राजपूत के परिजन और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और संजना सांघी समेत उनके दोस्त शामिल हैं. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा ने भी अपने बयान दर्ज कराये हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में आयी दरार

बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ऐसी दरार आ गई है, जिसे भरने में शायद काफी लंबा समय लग जाए. भाई-भतीजावाद, बाहरी-आतंरिक सदस्य से लेकर मुख्यधारा बनाम इंडी सिनेमा और यहां होने वाली कथित प्रताड़ना अब बहस के गर्म मुद्दे बन गए हैं और इसको लेकर हर कोई एक-दूसरे पर उंगली उठा रहा है तथा कीचड़ उछाल रहा है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे. इसके बाद से ही बॉलीवुड जगत का हिस्सा बन पाने के लिए उनके समक्ष पेश हो रही परेशानियों और इस कारण उनके तनाव में होने की खबर हर जगह छा गईं. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तो इतना गर्म है कि अदाकारा कंगना रनौत ने चोपड़ा, करण जौहर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं तापसी पन्नू, स्वरा भासकर, अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी भी अपने ट्विटर पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने तो बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा कर ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘नॉट बॉलीवुड’ लिख दिया. उन्होंने ट्वीट किया, बहुत हुआ. मैं बॉलीवुड से इस्तीफा दे रहा हूं’. इसके जवाब में निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, बॉलीवुड छोड़ो. भारतीय सिनेमा की ओर चलें. भारत से जुड़ी कहानी बयां करें. वहीं फिल्म ‘अलीगढ़’ के निर्देशक हंसल मेहता ने कहा, ‘छोड़ दिया.

सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना ने बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद और कार्टेल की कड़ी आलोचना की एवं आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत इसी के शिकार हुए. कंगना ने कई बड़े बैनर और प्रोडक्शन हाउस पर सवाल उठाए थे. इसके जवाब में पूजा भट्ट ने ट्वीट किया कि उनके परिवार के प्रोडक्शन हाउस को इस बहस में खींचा जा रहा है जिसने 2006 में आई अनुराग बसु की “गैंगस्टर” में कंगना रनौत को लॉन्च किया था.

घटना ने एक बार फिर से फिल्म उद्योग में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया. राजपूत की मौत ने फिल्म जगत को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया है कि बाहरी लोगों को इस उद्योग में पैर जमाने में इतना संघर्ष क्यों करना पड़ता है, जिस पर कई निर्देशकों और अभिनेताओं का कथित रूप से नियंत्रण है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें