34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, Oscar के यूट्यूब चैनल में बनाई अपनी जगह

सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है और इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे है.

Suriya Jai Bhim: साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म ‘जय भीम‘ (Jai Bhim) को दर्शकों के साथ- साथ क्रिटिक्स का प्यार और रिव्यू दोनों काफी अच्छे मिले थे. सूर्या ने फिल्म में दमदार एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर दिया था. इसकी कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड थी. आईएमडीबी पर मूवी को सबसे ज्यादा रेटिंग मिला था. अब फिल्म को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है और इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे है.

दरअसल, सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. इस फिल्म एकेडमिक अवॉर्ड के यूट्यूब पर दिखाया गया था. इससे पहले भी फिल्म के नाम कई और रिकॉर्ड है. इसे आईएमडीबी पर 9.6 स्टार्स रेटिंग मिला था, जो द शॉशंक रिडेम्पशन और द गॉडफादर से भी ज्यादा है. इस फिल्म ने इन दोनों मूवीज को पीछे कर दिया था. बता दें कि द शॉशंक रिडेम्पशन को 9.3 और द गॉडफादर को 9.2 स्टार्स रेटिंग मिली हुई है.

वहीं, ‘जय भीम’ ने पिछले साल नवंबर 2021 में आधिकारिक तौर पर ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म’ की श्रेणी के तहत नामांकन के रूप में गोल्डन ग्लोब्स 2022 में नॉमिनेट किया था. फिल्म का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल ने किया है और इसमें सूर्या के अलावा रजिशा विजयन और प्रकाश राज ने मुख्य किरदार निभाया है.

https://twitter.com/Harpree14659300/status/1483304418582097920

ट्विटर पर फिल्म ‘जय भीम’ को ये उपलब्धि मिलने पर सूर्या के फैंस इसपर खुशी जता रहे है. कई फैंस ने इसे एक्टर के करियर का गौरवपूर्ण क्षण बताया. एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, अब ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर, बधाई सूर्या.‘ एक और यूजर ने लिखा, ‘#Oscars YouTube चैनल पर #JaiBhim का एक सीन अपलोड किया गया है. #सूर्या ने हमें और #भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया है. वाकई कमाल की फिल्म देखनी चाहिए!”

Also Read: तलाक का जश्न मनाना चाहिए, धनुष- ऐश्वर्या के अलग होते ही राम गोपाल वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात, ट्वीट वायरल

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें