बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दूसरी शादी की हैं. इन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र. अभिनेत्री हेमा मालिनी से उनकी दूसरी शादी 1980 में से हुई थी. इससे पहले अभिनेता की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. दोनों के पहले से ही दो बेटे और दो बेटियां हैं. उनके अलगाव ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच तनाव की खबरें सुर्खियों में रहीं. हालांकि धर्मेंद्र ने दावा किया कि यह सब अफवाह थी.
ईशा की शादी में शामिल नहीं हुए थे सनी बॉबी
लेकिन जब उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपनी सौतेली बहन अभिनेत्री ईशा देओल की शादी में शामिल नहीं हुए तो यह खबर चर्चा का विषय बन गई. बता दें कि ईशा ने 2012 में अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी. सनी देओल और बॉबी ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की कि उन्होंने उनकी शादी को क्यों मिस किया. ईशा के लिए सभी रस्में अभय देओल ने निभाईं, जबकि शादी का पूरा जिम्मा हेमा ने संभाला.
मां को दुख नहीं देना चाहते थे
सूत्रों के मुताबिक न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल और बॉबी ईशा की शादी में शामिल नहीं हुए क्योंकि वे अपनी मां प्रकाश को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे. कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बावजूद, उन्होंने अपनी बहन को प्यार के टोकन के रूप में उपहार भेजे थे. बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी से दो बेटियां अजिता और विजेता देओल भी हैं.
इस फिल्म के सेट पर हुई धर्मेंद्र हेमा की मुलाकात
1970 में तुम हसीन मैं जवान के सेट पर धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई थी. उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थी और इस दौरान दोनों एकदूजे के करीब आ गये. 1980 में पांच साल तक डेटिंग करने के बाद सदाबहार जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. 2 नवंबर 1981 को हेमा और धर्मेंद्र ने अपनी बड़ी बेटी ईशा का स्वागत किया. वहीं 1985 में अहाना देओल के पेरेट्स बनें. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.
गदर 2 में बिजी है सनी देओल
सनी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह फिल्म सनी और अमीषा पटेल अभिनीत 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है. तारा सिंह और सकीना एक बार फिर पर्दे पर लौटेंगे.