सनी देओल की फिल्म गदर जब साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी प्रशंसकों का दिल चुरा गई वहीं अमरीश पुरी की दमदार आवाज का दबदबा आज भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की रिलीज के बाद सनी देओल ने शराब पी थी. लेकिन वो शराब को कभी हाथ नहीं लगाते थे. इसकी वजह थे फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा.
गदर की शूटिंग में सवा साल लग गये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के लिए सवा साल लग गये. ऐसा कहा जाता है कि सनी देओल ने इस फिल्म के लिए अपने लुक पर काफी ध्यान दिया. वो इसकी शूटिंग करने के बाद क्लीन शेव कर दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते थे और फिर दो महीने दाढ़ी बढ़ने का इंतजार करते थे. इसी कारण मेकर्स को इंतजार करना पड़ा.
सनी देओल ने पी थी शराब
इसके अलावा अनिल शर्मा और सनी देओल के बीच एक शर्त रखी थी. अगर फिल्म की प्रीमियर अच्छा रहा तो दोनों शराब पीयेंगे. गदर का प्रीमियर हुआ और जनता का तगड़ा रिस्पांस मिला. बताया जाता है क दिनों तक अनिल शर्मा को फिल्म के लिए फोन आते रहे. इसके बाद ताज होटल में शानदार पार्टी हुई. दोनों ने थोड़ी शराब पी. अनिल शर्मा बताते हैं कि ना तो वो शराब पीते हैं और ना ही सनी देओल.
काजोल थी पहली पसंद
ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म के पहली पसंद काजोल थी. लेकिन वहां बात नहीं बन पाई. इसके बाद उस दौर की कई बड़ी एक्ट्रेसेस से संपर्क किया गया, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में नया चेहरा लेने का फैसला किया गया. कई एजेंसियों से लड़कियों की तस्वीर मंगाई गई. 400 लड़कियों ने अप्लाई किया जिसमें से 400 सेलेक्ट हुईं. उनका स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन हुआ. उन्हीं में से एक थी अमीषा पटेल, जिनके नाम पर मुहर लगा.