बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने रविवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके चाहनेवालों ने एक्टर को जमकर बधाई दी. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी बेहद खास तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया. उन्होंने एक सिद्धार्थ के साथ एक बेहद प्यारी सी तसवीर शेयर की थी. अब उन्होंने कियारा को इसका रिस्पांस दिया. इसके साथ ही यह भी पता चल गया कि वो उन्हें किसी नाम से पुकारते हैं.
कियारा आडवाणी ने उन्हें विश करते हुए अपने शेरशाह शूट के दिनों की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे डियर." फोटो में दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ प्यार से कियारा को 'की' कहते हैं, उनके जन्मदिन की शुभकामना का जवाब देते हुए, सिद्धार्थ ने लिखा, "थैंक्स की," उन्होंने इसके साथ गले लगाने और दिल वाला इमोजी शेयर किया. उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों योद्धा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर द्वारा निर्मित, फिल्म में सिद्धार्थ राशि खन्ना और दिशा पटानी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.
बता दें कि, एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ के साथ-साथ लग्जरी कारों की भी शौकीन है. एक्ट्रेस ने अपने नाम एक ब्रैंड न्यू लग्जरी कार जोड़ ली है. एक्ट्रेस ने काले रंग की ऑडी A8L लग्जरी सेडान कार खरीदी हैं. जिसकी कीमत 1.58 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं. कियारा आडवाणी के पास Audi A8 L के अलावा पहले से BMW X5, Mercedes-Benz E-Class और BMW 530D जैसी लक्जरी कार भी शामिल हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बना देंगे. दोनों के मम्मी-पापा ने आपस में बात कर ली है. कियारा और सिद्धार्थ को पिछली बार शेरशाह फिल्म में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. यह फिल्म उन दोनों के लिए सफल साबित हुई.