20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kargil Vijay Diwas से एक दिन पहले देशभक्ति से लबरेज शेरशाह का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें VIDEO

Shershaah Trailer : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)की आनेवाली फिल्म शेरशाह ट्रेलर (Shershaah Trailer) रविवार शाम कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) से एक दिन पहले लॉन्च कर दिया गया.

Shershaah Trailer: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आनेवाली फिल्म शेरशाह ट्रेलर (Shershaah Trailer) रविवार शाम कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) से एक दिन पहले लॉन्च कर दिया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल पहुंचे. शेरशाह कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Capt. Vikram Batra) के जीवन पर आधारित है, जो 1999 में वॉर के दौरान शहीद हो गये थे.

शेरशाह ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा कैप्टन विक्रम बत्रा के रूप में रिपोर्टिंग के साथ होती है. ढाई मिनट का वीडियो हमें सैनिक के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताता है – पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों. इसके डायलॉग भी दमदार है जैसे, “या तो तिरंगा लहरा के आउंगा या तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.” पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भी ट्रेलर में उपस्थिति दर्ज कराई गई है और उन्हें प्रसिद्ध भाषण देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा, “हम शांति की रक्षा के लिए शक्ति का दर्शन करना जानते हैं.”

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने फिल्म के पोस्टर साझा किए क्योंकि वे मुंबई से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले, सिद्धार्थ ने फिल्म का टीज़र साझा किया था और इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हीरोज अपनी कहानियों के माध्यम से जीते हैं. हम आपके लिए कारगिल युद्ध के नायक, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की सच्ची कहानी लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मुझे यह किरदार निभाने पर गर्व है.”

Also Read: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Ananya Panday, पिता चंकी पांडे ने किया खुलासा

फिल्म के बारे में बोलते हुए करण जौहर ने कहा था, “शेरशाह, एक युद्ध नायक की सच्ची कहानी, जिसकी अदम्य भावना और बहादुरी ने हमारे देश को जीत दिलाई. उनका बलिदान अमूल्य है और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है.” शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें