Shah Rukh Khan On Darlings: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. शाहरुख खान-गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित इस मूवी में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी अहम रोल में है. इस फिल्म को देखने के लिए किंग खान ने भी समय निकाल लिया है.
शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख खान ने लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपना ऑफ डे कैसे बिताएंगे. शाहरुख ने लिखा, पिछले कुछ दिनों से बिना रुके काम कर रहा था.... इसलिए अपने फेवरेट समय में लिप्त होने की जरूरत थी. खुद को पैंपर करने की जरूरत थी, इसलिए प्रभुजी / थम्स अप और #DARLINGS के साथ दिन बिताऊंगा.
फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी थे शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी थे. राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक्टर के साथ तापसी पन्नू भी है. पिछले दिनों शूटिंग सेट से कई तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लगे थे. इसके बाद शाहरुख अपनी फिल्म जवान को लेकर बिजी हो जाएंगे.
शाहरुख खान की फिल्में
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान के रिलीज के लिए शाहरुख खान ने पूरी तैयारी कर ली है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं और यह 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. उनके पास फिल्म जवान भी है, जो 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी. मूवी डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
आलिया भट्ट की फिल्म
आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. उन्होंने हाल ही में दो फिल्मों- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ और हॉलीवुड की पहली फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के साथ गैल गैडोट की शूटिंग पूरी कर ली है.