बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों साथ में काम करने जा रहे है इस बारे में किंग खान ने खास तरीके से फैंस को बताया था. इस बीच शाहरुख ने अपने घर 'मन्नत' का नेम प्लेट बदल दिया है. इसे लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे है. चलिए दिखाते है नया डिजाइन कैसा है.
शाहरुख खान के चाहने वाले हर जगह है. जब भी उनके फैन मुंबई घूमने जाते है तो उनकी झलक पाने के लिए बेताब होते है. वैसे इतनी आसानी से उनसे कोई मिल नहीं सकता, तो फैंस उनके घर 'मन्नत' के बाहर तसवीरें क्लिक करवाकर हैप्पी हो जाते है. अब एक्टर ने अपने घर का नेम प्लेट बदल दिया है. नया नेमप्लेट काफी स्टाइलिश है.
शाहरुख के फैंस को ये नया बदलाव काफी पसन्द आ रहा है. ट्विटर पर फैंस उनके पुराने घर के नेमप्लेट को शेयर कर रहे है. एक फैन ने लिखा, ‘नई नेम प्लेट पर मन्नत तब और अब.’ एक दूसरे फैन ने लिखा, 'मन्नत की नई नेम प्लेट. मन्नत प्रतीक है स्टारडम, प्यार, इमोशन, पैशन, हार्डवर्क और डेडिकेशन का.' कई यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर राजुमार हिरानी के साथ वीडियो पोस्ट कर लिखा था, "प्रिय @राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शूरु करो मैं समय पर पहंच जाउंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग स्पेन में पूरी कर ली है. इसमें वो काफी अलग लुक में दिखेंगे. पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. इसके अलावा किंग खान साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म में भी काम कर रहे है.