एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सीरियल के जरिए अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करके आज खुद को बॉलीवुड का बादशाह बनाया है. शाहरुख खान को बादशाह सिर्फ उनकी फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि उनके रहन-सहन की वजह से भी कहा जाता है. यदि उनके बंगले मन्नत की बात करें तो वो किसी महल से कम नहीं है.
अपने घर को लेकर काफी पोजेसिव हैं शाहरुख
शाहरुख ने एक बार अपनी बात में कहा था कि मैंने अपने लाइफ में जो सबसे कठिन काम किया है, वह है इस घर को खरीदना. मैं हमेशा अपने सहकर्मियों से कहता हूं कि चाहे वो मेरा पैसा, मेरी कार मुझे से छीन ले लेकिन मुझसे मेरा घर नहीं छीन सकते हैं.
शाहरुख की पत्नी गौरी ने किया है मन्नत को डिजाइन
शाहरुख खान साल 2001 से यहां रह रहे हैं यानि उन्हें 20 साल हो गए हैं मन्नत में रहते हुए. इस घर को खुद शाहरुख खान का प्यार उनकी पत्नी गौरी खान ने ही डिज़ाइन किया है. गौरी खुद एक इंटीरियर डिज़ाइन कंपनी चलाती हैं.
शाहरुख खान का परिवार इस बंगले के 2 फ्लोर पर रहता है जबकि बाकी सारा एरिया ऑफिस, पार्किंग, पार्टीज़ हॉल के लिए रेडी करवाया गया है. पहले यहां एक विला हुआ करता था, जिसका नाम था विला विएना. इस विला में अक्सर कई फिल्मों की शूटिंग होती थी. फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन..की शूटिंग भी यहीं हुई थी.
इस गाने के मेल वर्जन को शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' यानी विला विएना में फिल्माया गया. समंदर किनारे शूट हुई इस गाने में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अन्य कलाकार भी थे. फिल्म रिलीज होने के करीब 15 हफ्ते बाद फिल्म 'तेजाब' में एक दो तीन...के मेल वर्जन को जोड़ा गया था. इसके अलावा सनी देओल की नरसिम्हा , शोला और शबनम और यस बॉस जैसी फिल्मों की शूटिंग भी मन्नत में हो चुकी है.
Posted By: Shaurya Punj