बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश-विदेश में धूम मचा दिया. चार साल बाद किंग खान ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त कमबैक किया. शाहरुख की मूवी ने हिंदी संस्करण में बाहुबली 2 हिंदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और साथ ही कई अन्य रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब ये भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह जानकारी दी.
नहीं थम रहा 'पठान' का तूफान
वाईआरएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, “फिल्म भारत में 529 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसमें से 511.70 करोड़ रुपये फिल्म ने हिंदी में कमाए हैं जबकि दूसरी भारतीय भाषाओं में वह 18.26 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 1,028 करोड़ रुपये रही है. इनमें से उसने 641.50 करोड़ रुपये भारत जबकि 386.50 करोड़ रुपये दूसरे देशों में कमाए हैं.”
जानें पठान का कलेक्शन
यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होने के बाद छठे शुक्रवार को भारत में 1.07 करोड़ रुपये कमाई की. इसमें से उसने 1.05 करोड़ रुपये हिंदी जबकि 0.02 करोड़ रुपये दूसरी भाषाओं में कमाए हैं. आनंद ने एक बयान में कहा कि दर्शकों ने ‘पठान’ फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है वह ऐतिहासिक है और यह बॉक्स ऑफिस परिणाम में झलकता है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं.
शाहरुख खान इन फिल्मों में आएंगे नजर
शाहरुख खान दक्षिण निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी झोली में डंकी भी है. ये फिल्म एसआरके की राजकुमार हिरानी संग पहली फिल्म है. रिलीज से पहले ही डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. (भाषा इनपुट के साथ)