बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में रोमांटिक हीरों का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर आज गौरी खान संग अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं. एसआरके को गौरी से पहली नजर में प्यार हो गया था. दोनों आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा स्टार कपल में से एक हैं. अब एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वह जब गौरी को डेट कर रहे थे, तब अपनी लेडीलव के मोहल्ले में जाकर गाना गाया करते थे. हालांकि ये हरकत गौरी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती थी.
एसआरके ने गाया गाना
एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें शाहरुख खान यह बताते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे उन्होंने यंग उम्र में कई पागल हरकतें कीं, जब उन्होंने शुरुआत में गौरी को डेट करना शुरू किया. पठान स्टार ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के मोहल्ले के बाहर 'गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा' गाते थे, जिससे उनकी पत्नी बहुत चिढ़ जाती थी. SRK के अनुसार, उन्होंने कई मूर्खतापूर्ण, लेकिन प्यारी चीजें की हैं.
एसआरके की हरकत से चिढ़ जाती थी गौरी खान
शाहरुख खान वीडियो में बताते हैं, "जब मैं 19 साल का था, मैंने वही किया जो उस उम्र में सभी करते हैं. मुझे एक लड़की पसंद आने लगी थी और उस समय हम जिस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, हमारे बीच अफेयर शुरू हो गया. लड़की का नाम गौरी था." वो पंचशील में रहती थी, मैं हौज खास में रहता था...हमदोनों आमतौर पर बगीचों, डिस्को साइटों या रेस्तरां में मिला करते थे. कभी-कभी उनके घर चला जाता था और 'गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा' गाता था. लेकिन मेरी पत्नी को यह कभी पसंद नहीं आया''.
एसआरके-गौरी खान की लवस्टोरी
आपको बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की लवस्टोरी काफी ड्रीमी थीं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ तब थामा, जब शाहरुख कोई बड़े स्टार नहीं थे. एसआरके को पहली नजर में गौरी से प्यार हो गया था. तब उन्होंने अपनी लेडीलव को पाने के लिए काफी मेहनत की. तब जाकर गौरी ने हामी भर दी. शाहरुख खान ने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि गौरी उन्हें जमीन से जोड़े रखती हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें आईना दिखाती हैं और हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताकत रही हैं. इस जोड़े के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.