एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) की चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे, और उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम निगेटिव भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख के लुक को पसंद किया जा रहा है, खबर है कि किंग खान इस फिल्म में बड़े बालों में दिखने वाले हैं. अब आज शाहरुख (Shah Rukh Khan) की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में उनके बाल लंबे हैं. उन्होंने टोपी लगाई है और काला चश्मा पहन रखा है. काली टी-शर्ट में शाहरुख खान बिल्कुल कमाल के लग रहे हैं. शाहरुख इस फोटो में स्नूकर खेलते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख ने लिखा ये कैप्शन
शाहरुख ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- "जब तक इस दुनिया में पिंक है तब तक ये बेहतर जगह बनी रहेगी." फोटो में शाहरुख खान की नजर भी पिंक बॉल पर ही जमी हुई है. शाहरुख की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया है एक फैंस ने कमेंट किया, ''पिंक ही अब नया ब्लैक है.'
शुरू हो चुकी है पठान की शूटिंग
फिल्म 'पठान' की शूटिंग पिछले साल नवंबर के महीने में फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने शुरू की और इस हफ्ते के शुरूआत तक यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में इस फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर लिए गए. आपको बता दें इस फिल्म में फिर से एक बार शाहरुख और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत शाहरुख खान के साथ ही फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, दोनों की जोड़ी बाद में फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी नजर आई.
इन फिल्मों में भी बड़े बालों में नजर आ चुके हैं शाहरुख
शाहरुख इससे पहले 1997 की फिल्म कोयला, 2008 में आई ओम शांति ओम, 2011 की डॉन 2 और 2014 में रिलीज हैप्पी न्यू ईयर में बड़े बालों में नजर आ चुके हैं. शाहरुख की बड़े बालों में लुक काफी वायरल हो रही है. खबर है कि जल्द ही पठान की शूटिंग खत्म कर इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाएगा.
Posted By: Shaurya Punj