अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 3 में साथ नजर आयेंगे. ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के काफी समय से लंबित सीक्वल की खबर ने इसके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. अब इस तिकड़ी में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है. एक्टर ने खुद इसे कंफर्म किया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है
हाल ही में संजय दत्त ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हेरा फेरी 3 को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के साथ अपने करीबी रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि, "यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है और अक्षय (कुमार), सुनील अन्ना (शेट्टी) और परेश (रावल) के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा."
ये किरदार निभा सकते हैं संजय दत्त
इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म फ़िर हेरा फेरी (2006) का सीधा सीक्वल है और संजय दत्त इसमें रवि किशन के भाई की भूमिका निभाएंगे. रवि का किरदार छोटे तोतला तिवारी (शरद सक्सेना) के गिरोह का एक अभिन्न सदस्य था. हालांकि संजय दत्त ने अपने किरदार का खुलासा नहीं किया.
फरहाद सामजी करेंगे फिल्म का निर्देशन
बता दें कि फरहाद सामजी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का निर्देशन करेंगे. पहले खबरें थीं कि अनीस बज्मी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन निर्देशक और निर्माता कुछ शर्तों पर असहमत थे. एक तरफ प्रशंसक खुश हैं कि हेरा फेरी 3 लंबे समय के बाद शानदार तिकड़ी के साथ वापसी कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ फिल्म देखने वाले फरहाद द्वारा फिल्म का निर्देशन करने को लेकर चिंतित हैं.