20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पिता सलीम खान के नक्शेकदम पर सलमान, लिख रहे हैं लव स्टोरी की स्क्रिप्ट

salman khan writing love story film panvel farmhouse: सुपरस्टार सलमान खान ने हमेशा ये बात जाहिर की है कि शुरुआत में वह अपने राइटर पिता सलीम खान की तरह लेखक ही बनना चाहते थे. यही वजह है कि सलमान खान की लेखक बनने की ख्वाइश हमेशा जाग उठती है. लॉकडाउन के इस वक़्त में सलमान खान एक बार फिर से लेखक बन गए हैं.

सुपरस्टार सलमान खान ने हमेशा ये बात जाहिर की है कि शुरुआत में वह अपने राइटर पिता सलीम खान की तरह लेखक ही बनना चाहते थे. यही वजह है कि सलमान खान की लेखक बनने की ख्वाइश हमेशा जाग उठती है. लॉकडाउन के इस वक़्त में सलमान खान एक बार फिर से लेखक बन गए हैं. स्केचिंग और गाने बनाने के बाद अब सलमान एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म की कहानी लिख रहे हैं. यह कहानी युवा कप्पल की होगी.

सूत्रों की मानें तो सलमान रोज़ाना इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर चार से पांच घंटे काम कर रहे हैं. उनकी योजना इस साल के अंत तक फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरा कर लेने की है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत इस फ़िल्म का निर्माण होगा. वैसे सलमान खान अब तक हर रोल में सराहे गए हैं लेकिन लेखक के तौर उन्हें अब तक वो कामयाबी नहीं मिली है. जिसकी वो उम्मीद करते रहे हैं. बतौर लेखक उनकी फिल्मों के बॉक्स आफिस आंकड़े इस बात की गवाही खुद ब खुद दे देते हैं.

दबंग थ्री – एक्टर और निर्माता के साथ साथ सलमान खान दबंग थ्री की राइटिंग टीम का भी हिस्सा थे. दबंग सीरीज की तीनों फिल्मों के मुकाबले इस फ़िल्म को सबसे कमजोर करार दिया गया था.

वीर– 2010 में टिकट खिड़की पर रिलीज हुई सलमान खान की पीरियड ड्रामा फ़िल्म वीर के स्क्रीनप्ले औऱ डायलॉग से सलमान खान का नाम भी जुड़ा था. फ़िल्म का हश्र सभी को याद है. निर्माता विजय गिलानी को जबरदस्त नुकसान हुआ था. उन्होंने उस वक़्त सलमान खान पर 250 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका था. दरअसल सलमान पर उन्होंने फिल्म की बकाया फीस को लेकर बार-बार परेशान करने पर यह कदम उठाया था. जब फिल्म बन रही थी तो गलानी और खान के बीच समझौता हुआ था कि यदि फिल्म अच्छा कमाएगी तो गलानी सलमान को 15 करोड़ रुपये देंगे. लेकिन फिल्म जब अपनी लागत ही नहीं निकाल पाई तो गलानी जेब से तो 15 करोड़ सलमान को नहीं देते थे. यह मामला कोर्ट में अब भी चल रहा है.

चंद्रमुखी– श्रीदेवी के साथ सलमान खान की इस फ़िल्म का म्यूजिक बहुत सफल रहा थी लेकिन कमज़ोर कहानी की वजह से फ़िल्म टिकट खिड़की पर नकार दी गयी थी. इस फ़िल्म का स्टोरी आईडिया सलमान का ही था. उन्हें फ़िल्म में इसके लिए क्रेडिट भी दिया गया था.

बागी– 90 के दशक में रिलीज हुई सलमान खान और नगमा स्टारर फ़िल्म बागी का स्टोरी आईडिया भी सलमान खान का ही था. इस फ़िल्म का बॉक्स आफिस हश्र भी चंद्रमुखी की तरह ही था.

सूर्यवंशी– अक्षय कुमार के सुर्यवंशी बनने से पहले सलमान खान सुर्यवंशी बन चुके हैं. अमृता सिंह,सलमान खान, शीबा की इस फ़िल्म की कहानी भी सलमान का आईडिया था और यह आईडिया भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था.

posted by: Budhmani Minj

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें