हाल ही में बॉलीवुड के पावरकपल करीना कपूर और सैफ अली खान का एक वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मलाइका अरोड़ा की पार्टी से वापस लौटते वक्त कुछ पैपराजी उनकी तसवीरें और वीडियोज लेने लगे. इस दौरान कुछ पैप्स ने जब उन्हें पोज देने के लिए कहा तो इसपर वो भड़क गए. जिसके बाद एक्टर वीडियो में कहते सुनाई दिए कि, एक काम करिए, हमारे बेडरूम में आ जाए. जिसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उस समय ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार को बर्खास्त कर दिया गया है. अब इसपर सैफ का रिएक्शन आया है.
सैफ अली खान का ये वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, सैफ अली खान और करीना कपूर का वो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिखे थे कि, 'एक काम कीजिए, हमारे बेडरूम तक आ जाइए.' जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि कपल पैप्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे थे. हालांकि, सैफ ने इन खबरों को खारिज किया है और एक बयान जारी किया है. एक्टर ने कहा कि, बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त नहीं किया जा रहा है. यह उसकी गलती नहीं है. ना ही कोई भी पैप्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है क्योंकि हम ऐसा नहीं करना चाहते है.
हर समय पैपराजी के साथ सहयोग करते है
आगे सैफ अली खान ने कहा, हम हर समय पैपराजी के साथ सहयोग करते हैं और हम समझते हैं लेकिन घर के बाहर, गेट के बाहर, कोई ऐसे करता है? इसलिए मैंने बेडरूम के बारे में टिप्पणी की क्योंकि वे पहले ही एक लाइन पार कर चुके थे तो इसके पूरी तरह से हास्यास्पद होने से पहले कितनी लाइनें पार करनी होंगी.
सैफ बोले- पैपराजी स्कूल के अंदर नहीं आ सकते
सैफ अली खान ने कहा, जब बच्चे एक्स्ट्रा करिकुलर क्लासेस या कोई भी क्लास कर रहे हों तो पपराजी शूटिंग कर रहे हों, इन सब की जरूरत नहीं है, पैपराजी स्कूल के अंदर नहीं आ सकते, लाइन खींची जाती है. और हम बस इतना ही कह रहे हैं और बाकी शोर और लोग इसलिए बोल रहे है क्योंकि कोई नहीं जानता कि सच्चाई क्या है और हर कोई कुछ न कुछ बेचना चाहता है लेकिन यह सच्चाई है. और मुझे बस इतना ही कहना है.