ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha And Ali Fazal Reception) ने हमेशा के लिए एकदूजे का हाथ थाम लिया है और अब ऑफिशियली दोनों पति-पत्नी बन गये हैं. इस कपल ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी दी. ये कपल साथ में काफी क्यूट लग रहा था. ऋचा मल्टीकलर आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज किया. वहीं अली फजल ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.
रिसेप्शन में शामिल हुए ये सेलेब्स
रिसेप्शन में ऋतिक रोशन और सबा आजाद, विक्की कौशल, सुजैन खन और अर्सलान गोनी, मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू, कल्कि कोचलिन, दिव्या दत्ता, तब्बू, विशाल भारद्वाज, सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे, सयानी गुप्ता, अमृता पुरी, सुधीर मिश्रा, लिलेट दुबे सहित कई अन्य सेलेब्स पहुंचे थे. इस कपल ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पैपराज़ी को गिफ्ट भी बांटे. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. विरल भयानी ने इसके वीडियो शेयर किये हैं.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने दी बधाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन और सबा आजाद कथित तौर पर एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई मौकों पर अक्सर साथ देखे जाते हैं. ऋाचा और अली फजल की रिसेप्शन में दोनों ने एकसाथ एंट्री ली और सबका ध्यान खींच लिया. ऋतिक जहां ब्लैक कलर के कोट-पैंट और व्हाइट शर्ट में नजर आये, वहीं सबा ग्रीन कलर के शरारा ड्रेस में दिखीं.
सुजैन खान और अर्सलान गोनी पहुंचे एकसाथ
वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग पहुंची थीं. दोनों ने पैपराजी को एकसाथ पोज दिये. विक्की कौशल भी कपल को बधाई देने पहुंचे थे. रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं.
शादी को 2.5 साल हो चुके हैं
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टार कपल के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की "कानूनी तौर पर उनकी शादी को 2.5 साल हो चुके हैं." प्रवक्ता ने कहा कि "ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को कानूनी तौर पर 2.5 साल हो चुके हैं, जब उन्होंने अपनी शादी का पंजीकरण कराया था.