बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. राखी ने आदिल खान (Adil Khan) से शादी कर लिया है और इसको लेकर ही वो लाइमलाइट में बनी थी. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने 19 जनवरी यानी पूछताछ के लिए बुलाया है. शर्लिन चोपड़ा द्वारा दर्ज कराए गए एक केस को लेकर उनसे पूछताछ की. इस बात की जानकारी शर्लिन ने खुद दी है.
राखी सावंत को पुलिस ने लिया हिरासत में
एएनआई ने ट्वीट कर लिखा, मुंबई पुलिस के मुताबिक, राखी सावंत को एक महिला मॉडल द्वारा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राखी सावंत को आगे की पूछताछ के लिए अंबोली पीएस लाया गया है. वहीं, शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ब्रेकिंग न्यूज. एक्ट्रेस ने लिखा, अंबोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया. कल, राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.
शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का आरोप है कि राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका आपत्तिजनक वीडियो दिखाया. साथ ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया भी किया था. जिसके बाद राखी ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल शर्लिन ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
आदिल संग राखी ने की शादी
राखी और आदिल की शादी का सर्टिफिकेट पकड़े हुए एक तस्वीर ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटों बाद, एक्ट्रेस ने शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, आखिरकार, मैं बहुत उत्साहित हूं और शादी कर ली है, मेरा प्यार आपके लिए फॉरएवर अनकंडीशनल लव आदिल है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, राखी सावंत ने बिग बॉस सीजन 4 मराठी में भाग लिया था. हालांकि फाइनल्स में उन्होंने 9 लाख लेकर शो क्विट करने का फैसला किया.