सुपरस्टार आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी फिल्म थ्री इडियट्स के को एक्टर और अभिनेता आर माधवन की भी कोरोना वायरस के संक्रमण में होने की खबर आ रही है. उन्होंने लिखा कि आखिरकार ‘वायरस’ ने ‘रैंचो’ के बाद ‘फरहान’ को पकड़ लिया है और यह एक ऐसी जगह है जहां वे नहीं चाहते कि ‘राजू’ आए.
माधवन ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘अमरीकी पंडित' के सेट की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ‘‘ भोपाल में तमाम एहतियात के साथ शूटिंग की जा रही है.'' मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1,712 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,289 हो गई थी.
आमिर खान के प्रवक्ता ने दिया आधिकारिक बयान
इससे पहले 24 मार्च को आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि एक्टर कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं. जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए'.
बता दें कि 3 इडियट्स में माधवन ने फरहान का किरदार निभाया. आमिर फिल्म में रैंचो के रोल में थे. शरमन जोशी के किरदार का नाम राजू और बोमन ईरानी फिल्म में वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) के किरदार में थे। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं आमिर खान और आर माधवन
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर. माधवान पिछली बार तमिल फिल्म 'मारा' में नजर आए. आगे वह 'रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट' में नजर आएंगे। यह एक बायॉपिक होगी, जो साइंटिस्ट नाम्बी नारायण की जिंदगी पर बन रही है. जबकि आमिर खान आगे 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं, जो टॉम हैंक्स की हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.
Posted By: Shaurya Punj