प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल हर तरफ धूम मचा रहा हैं. इस ग्लोबल स्पाई एक्शन से भरपूर सीरीज में जितना लोग प्रियंका और रिचर्ड की हॉट केमेस्ट्री को एंजॉय कर रहें है, उससे कहीं ज्यादा इस सीरीज के धमाकेदार एक्शन की चर्चा हो रही है. ऐसे में अब जब सिटाडेल अपने फिनाले एपिसोड के बेहद करीब पहुंच गया है, जोकि 26 मई को स्ट्रीम करेगा, तो इस स्पाई सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर फैन्स के बीच बातें भी तेज हो गई है.
'सिटाडेल' में धमाकेदार एक्शन के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात
ऐसे में प्रिंयका और रिचर्ड ने सीरीज में दिखाए गए हाई ऑक्टेन एक्शन्स सीन्स को लेकर बात की. सिटाडेल के जोरदार स्टंट ने अब तक फैन्स को सीरीज से बांधे रखा है. वहीं स्टंट के स्पेस और ट्रेन सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा जोनस कहती हैं, "मुझे लगता है कि एंथनी और जोई शो में सबसे अविश्वसनीय स्टंट टीम लेकर आए हैं. उन्होंने इस बिजनेस में बेस्ट के साथ काम किया है. और हम वास्तव में लकी हैं कि हमें ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. हमारी स्टंट टीम कमाल थी.
'मुझे सचमुच लगता है कि नादिया...'
आगे प्रियंका चोपड़ा ने कहा, मुझे सचमुच लगता है कि नादिया का किरदार बहुत ही शानदार है, और वह अपने शरीर और अनुभवों पर भरोसा करती है. और मैंने जो स्टंट किए उनके साथ मुझे बहुत कुछ एक्सप्लोर करने को मिला. हर बार जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ी, तो स्टंट बस बड़े और बड़े और बड़े होते गए. और इसकी कल्पना करना आश्चर्यजनक था और फिर सेट पर जाकर वास्तव में इसे एग्जीक्यूट करना था. यह बहुत अच्छा था. बता दें कि दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह सीरीज एजीबीओ के लिए एंथोनी रूसो, जोई रूसो, माइक लारोका, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट और स्कॉट नेम्स द्वारा एग्जीक्यूटिव निर्मीत है, जिसमें डेविड वेइल शोरनर और कार्यकारी निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं