Priyanka Chopra ने समझा हेल्थकेयर वर्कर्स का दर्द, भेजे 20,000 कम्फर्टेबल जूते

Priyanka Chopra donates 20000 pairs of footwear : कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉलिवुड सितारे इससे प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान सहित कई सेलेब्‍स लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं.

By Budhmani Minj | April 23, 2020 3:32 PM

कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉलिवुड सितारे इससे प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान सहित कई सेलेब्‍स लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास के साथ पहले ही पीएम केयर्स फंड सहित पूरी दुनिया में 10 से ज्यादा अलग अलग चैरिटी में दान कर चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्‍होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

प्रियंका चोपड़ा ने हेल्थकेयर वर्कर्स का दर्द महसूस किया और उन्होंने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को 20,000 फुटवेअर्स भेजे हैं. खबरों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिलिस में कोरोना के लिए काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10,000 जोड़ी जूते भेजे हैं. साथ ही उन्‍होंने भारत में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को भी 10,000 जोड़ी फुटवेअर्स भेजे हैं.

अभिनेत्री ने केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में हेल्थकेयर श्रमिकों के लिए 10,000 जोड़े जूते भेजे हैं. इस बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि वह कैसे काम कर रहे हैं, हम कम से कम उन्हें इसमें (फुटवेअर्स) सहज होने में मदद कर सकते हैं.’

इसकी जानकारी प्रियंका चोपड़ा ने इंस्‍टाग्राम पर दी है. उन्‍होंने लिखा- दुनियाभर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से जुड़े लोग हमारे रीयल हीरो हैं, जो हमारी सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर रोज काम कर रहे हैं. उनका साहस, प्रतिबद्धता और बलिदान इस वैश्विक महामारी में असंख्य जीवन बचा रहे हैं.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ यह कल्‍पना नहीं की जा सकती कि कई हफ्तों से अथक काम करते हुए उनके जूतों का क्‍या हाल हुआ होगा. ऐसे में हम उन्‍हें सहज होने में मदद तो कर ही सकते हैं. उनका कार्य ऐसा होता है कि उन्‍हें खुद के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता होगा. ऐसे में कपड़े और जूते खुद साफ करना बहुत मुश्किल होता होगा. हमें खुशी होगी यह छोटी सी मदद करके. उम्‍मीद है कि इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों की इससे परेशानी थोड़ी कम होगी.’

Also Read: Coronavirus relief : Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक… इन सितारों ने बढ़ाया हाथ

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना और उत्साह वर्धन करने के लिए पॉप गायिका लेडी गागा (Lady Gaga) का कॉन्सर्ट ‘वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम’ में परफॉर्म किया था.

Next Article

Exit mobile version