Pathaan Trailer: इंतजार खत्म हुआ! शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया गया. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन बनी इस फिल्म से प्रशंसकों को भरपूर एक्शन की उम्मीद थी और ट्रेलर में वैसा मसाला दिखा भी. किंग खान ने अपने प्रशंसकों से भरपूर एक्शन का वादा किया था और ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस है.
Pathaan Trailer: वॉर की दिखी झलक
सिद्धार्थ आनंद की पिछली दोनों फिल्मों 'वॉर' और 'बैंग बैंग' में दर्शकों को भरपूर एक्शन और देश के प्रति प्रेम को दर्शाया. दोनों ही फिल्मों में ऋतिक रोशन ने अपने एक्शन और सिक्स पैक एब्स से प्रशंसकों को हैरान किया. वॉर में फैंस को एक्शन का डबल डोज मिला टाइगर श्रॉफ के रूप में. वहीं पठान में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान और जॉन अब्राहम पर दांव खेला है. हालांकि दोनों स्टार्स दमदार एक्शन और सिक्स पैक एब्स से हैरान कर रहे हैं.
Pathaan Trailer: धुंआधार एक्शन और खूबसूरत लोकेशंस
सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों में गोलियों और धमाकों की आवाज तो गूंजती रहती है, साथ ही खूबसूरत लोकेशंस भी इसकी टीआरपी है. इस फिल्म में में हैवी ट्रक्स और गाड़ियों पर एक्शन करते शाहरुख खान कमाल लग रहे हैं. खूबसूरत वादियों से घिरे पहाड़ों पर सिद्धार्थ आनंद कोई ना कोई सीन जरूर रखते हैं. वहीं दीपिका पादुकोण भी शानदार एक्शन सीक्वेंस करती दिख रही हैं. जॉन अब्राहम भी अपने स्टाइल और एक्शन से सामने वाले को मात दे रहे हैं.
Pathaan Trailer: आशुतोष राणा की दिखी झलक
पठान में आशुतोष राणा की झलक दिख रही है. वॉर में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म में भी वो अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतेंगे. उनके अलावा डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं. यानी इस फिल्म में किरदारों की दमदार टुकड़ी है. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.