बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह वाकई बॉलीवुड के बादशाह हैं. उनकी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. पठान का हिंदी संस्करण अब बाहुबली 2 हिंदी के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहा है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित प्रभास की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी और अब, पठान ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया है. पांचवें गुरुवार के अंत तक, पठान का टोटल कलेक्शन भारत में 528.89 करोड़ रुपये है.
शाहरुख खान ने रचा इतिहास
इसी के साथ ट्विटर पर पठान बिगेस्ट ग्रोसर ट्रेंड कर रहा है. इस जीत का जश्न शाहरुख खान के तमाम फैन्स मना रहे हैं. सभी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शाहरुख खान और टीम पठान को बधाई संदेश भेज रहे हैं. पठान ने ऊंचा बेंचमार्क सेट किया है. एक यूजर ने लिखा, ''नॉन हॉलिडे पर रिकॉर्ड तोड़ना वो भी पिछले रिकॉर्ड से 67 दिन पहले बादशाहत है @iamsrk...पठान सबसे बड़ी फिल्म''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''#पठान ने #बाहुबली2 को पछाड़ा और हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.."रिकॉर्ड्स टूट गए राफे... नाच!"पठान सबसे बड़ी फिल्म''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शाहरुख खान ने ये साबित कर दिया है कि बादशाह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सही मायने में यहीं हैं''.
पठान की कहानी
कहानी में इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा. (भाषा इनपुट के साथ)
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
अब, शाहरुख खान दक्षिण निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी झोली में डंकी भी है. ये फिल्म एसआरके की राजकुमार हिरानी संग पहली फिल्म है. रिलीज से पहले ही डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है.