20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नीतू कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे संग नाटु-नाटु सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- रामचरण को भी फेल कर…

नीतू कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे ने ऑस्कर विजेता सॉन्ग नाटु-नाटु पर दिल खोलकर डांस किया. दोनों का ये धमाकेदार डांस देख फैंस ने कहा आपने तो राम चरण को भी फेल कर दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और नीतू कपूर अपनी स्टाइलस्टेटमेंट से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. दोनों एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. अब दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हम नीतू कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे को ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटु-नाटु पर धमाकेदार डांस करते देख सकते हैं. स्टार्स का डांस देख आसपास मौजूद लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे, वहीं फैंस मजकर तारीफ कर रहे हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरे और नीतू कपूर ने किया धमाकेदार डांस

वीडियो में पद्मिनी नीले रंग के ब्लाउज और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं, उनके बगल में नीतू कपूर हैं, जिन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ पर्पल पैंट में पहना हुआ है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं और नाटु-नाटु गाने पर डांस करना शुरू करते हैं. नीतू कपूर काफी फॉर्म में नजर आती हैं और आत्मविश्वास के साथ नाजती दिख रही है. कमरे में मौजूद अन्य लोग भी उनका हौसला बढ़ाते हैं और ताली बजाते नजर आते हैं.

पद्मिनी ने वीडियो को दिया खास कैप्शन

वीडियो को साझा करते हुए, पद्मिनी ने लिखा, “मेरे पसंदीदा #neetukapoor के साथ #natunatu पर कदम से कदम मिलाते हुए वहां जल्द ही पहुंचेंगे #instareels fun fun fun.” इसका जवाब देते हुए, नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जोड़ा, “पुराने दोस्त के साथ नाटु नाटु का प्रयास किया.” उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने ताली बजाने वाले हाथों वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. इस दौरान एक फैन ने लिखा, ‘आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा… काफी अच्छा डांस किया… क्या ऊर्जा नीतू जी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रामचरण को भी नीतू जी ने फेल कर दिया”.

Also Read: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा अपने रिश्ते को देंगे नया नाम, इस महीने की 13 तारीख को करने जा रहे हैं सगाई, डिटेल्स
नाटु-नाटु को मिल चुका है ऑस्कर

RRR का गाना Naatu Naatu ऑस्कर जीतने वाला भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना है. इसने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया. नाटु-नाटु को चंद्रबोस ने लिखा है, जबकि MM कीरावनी ने संगीत तैयार किया है. यह गीत आरआरआर के लिए राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित है और दो वास्तविक नायकों और प्रसिद्ध क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें