सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी स्पाई-थ्रिलर मिशन मजनू में वो एक भारतीय खुफिया ऑपरेटिव की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म 1970 के दशक में सेट है और वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो भारत के सबसे उल्लेखनीय ऐतिहासिक मिशनों में से एक की जांच करती है. रश्मिका मंदाना फिल्म में सिद्धार्थ की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. जानें कब कहां देख पायेंगे फिल्म...
इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पायेंगे फिल्म
पहले कई बार टाले जाने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की जासूसी थ्रिलर 20 जनवरी को सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख पायेंगे. अगर आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आप इसे बिना किसी चार्ज के देख पायेंगे. बता दें कि फिल्म इससे पहले जून में रिलीज होने वाली थी.
मिशन मजनू की पूरी स्टार कास्ट
मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के अलावा कुमुद मिश्रा, मीर सरवर, परमीत सेठी, शारिब हाशमी और जाकिर हुसैन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म RSVP और GBA द्वारा निर्मित है और परवेज शेख, सुमित बथेजा और असीम अरोरा द्वारा लिखी गई है. मिशन मजनू शांतनु बागची के निर्देशन की पहली फिल्म है और रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित है.
ऐसी है मिशन मजनू की कहानी
इस थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय जासूस अमनदीप सिंह के किरदार में हैं, जिन्हें 'भारत का सबसे घातक मिशन' कहे जाने वाले पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुविधा को खोजने का मिशन दिया गया है. एक भारतीय जासूस के रूप में अपनी पहचान छुपाने के लिए, सिद्धार्थ एक दर्जी के रूप में काम करता है और रश्मिका मंदाना द्वारा निभाई गई एक पाकिस्तानी अंधी लड़की से शादी करता है. आखिर में उसे अपनी पत्नी से प्यार हो जाता है और इसलिए फिल्म का टाइटल मिशन मजनू है, जो उसके सीक्रेट ऑपरेशन का कोडनेम भी है. सिद्धार्थ कैसे अपने मिशन को पूरा करेंगे, यही आगे की कहानी है.