27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Amitabh Bachchan के बचपन का रोल करने वाले इस अभिनेता की तस्वीरें होने लगी Viral, यहां देखें अब कैसे दिखते हैं Master Raju

Child Star Master Raju Looks Like this, photos goes viral: 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में राज करने वाले अमिताभ बच्चन को तो काफी लोग पसंद करते हैं, पर क्या आपको पता है बिग बी के बचपन का किरदार निभा चुके मास्टर राजू अब कैसे दिखते हैं. इन दिनों मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठा की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.

70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में राज करने वाले अमिताभ बच्चन को तो काफी लोग पसंद करते हैं, पर क्या आपको पता है बिग बी के बचपन का किरदार निभा चुके मास्टर राजू अब कैसे दिखते हैं. इन दिनों मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठा की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. राजू श्रेष्ठा ने बतौर बाल कलाकारकई फिल्में की हैं, जिसमें बावर्ची, परिचय, अभिमान और चितचोर जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं. राजू फिल्म ‘चितचोर’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्ट‍िस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. 70 के दशक में राजू ने फिल्मों में अपनी क्यूटनेस से ऐसी छाप छोड़ी कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं.

इसलिए वायरल होने लगी मास्टर राजू की तस्वीरें

एक न्यूज पोर्टल द्वारा शेयर किए गए मास्टर राजू की तस्वीर आज काफी वायरल हो रही है. इस फोटो पर खुद राजू श्रेष्ठा ने शेयर किया है.मास्टर राजू की इस तस्वीर पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी कमेंट किया है. मास्टर राजू ने 1978 की फिल्म त्रिशूल पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने इस फिल्म में युवा अमिताभ का किरदार निभाया है. एक बड़ी फिल्म में छोटी भूमिका.” उसने वह प्राप्त किया जो निश्चित रूप से एक अप्रत्याशित प्रतिक्रिया थी; मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, “आपका रोल इसमें बहुत अच्छा था. मेरा पर्सनल फेवरेट परिचय है.”

इन एक्टर्स के बचपन का किरदार निभा चुके हैं राजू श्रेष्ठा

मास्टर राजू ने ना केवल अमिताभ बच्चन का बल्कि और भी कई एक्टर्स के बचपन का किरदार निभाया है. जिसमें वह दीवार में युवा शशि कपूर के बचपन की भूमिका में नजर आ चुके हैं, इसके अलावा वो राजेश खन्ना के साथ दाग, अमर प्रेम और बावर्ची जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. इसके अलावा वो धर्मेंद्र के साथ समाधि, क्रोधी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वो अमोल पालेकर के साथ चितचोर में भी दिख चुके हैं.

90 के दशक में भी की कई फिल्में

राजू श्रेष्ठा ने 90 के दशक में भी कई फिल्मों में काम किया है. गोविंदा के साथ खुद्दार और साजन चले ससुराल के अलावा वो अजय देवगन के साथ दिलजले फिल्म में दिख चुके हैं.

टेलीविजन में भी आ चुके हैं नजर

राजू श्रेष्ठा का पहला सीरियल 1987 में आया था जिसका नाम था ‘चुनौती’. इसके अलावा उन्होंने सीरियल ‘अदालत’, ‘बड़ी देवरानी’, ‘भारत का वीर पुत्र –महाराणा प्रताप’, ‘CID’, ‘बानी- इश्क दा कलमा’ और ‘नजर-2’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. धारावाहिक जय हनुमान में उन्होंने नारद मुनी की भूमिका निभाई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें