Kim Sharma Leander Paes wedding rumour: साल 2022 के शुरुआत से ही अभी तक कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए है. हाल ही में रणबीर कपूर औऱ आलिया भट्ट ने अफने परिवार और करीबा दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा पॉपुलर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ शादी रचाने जा रही है. दोनों कोर्ट मैरिज करने का सोच रहे है.
किम शर्मा और लिएंडर पेस की शादी!
किम शर्मा और लिएंडर पेस ने पिछले साल ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों अक्सर साथ में घूमते हुए अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते है. अब लगता है कि दोनों इस रिश्ते को शादी का नाम देने के लिए तैयार है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के माता- पिता एक-दूसरे से मुलाकात कर चुके है और कपल को अपना आशीर्वाद भी दिया है.
किम शर्मा- लिएंडर पेस करेंगे कोर्ट मैरिज
इस रिपोर्ट के अनुसार, किम शर्मा के बांद्रा स्थित घर पर उन्होंने कोर्ट मैरिज करने पर बातचीत की. हालांकि इससे पहले पिछले साल भी किम और लिएंडर पेस के माता-पिता मिले थे. सबने साथ में नया साल मिलकर सेलिब्रेट किया था. वहीं, कपल की तरफ से शादी पर अभी तक कुछ कहा नहीं गया है. ये बातें अब कब तक सच होगी, इसके लिए फैंस को इंतजार करना होगा.
किम शर्मा- लिएंडर पेस की तसवीर
कुछ समय पहले किम शर्मा, लिएंडर पेस के साथ कुछ तसवीरें और वीडियोज पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हैप्पी एनिवर्सरी चार्ल्स. तसवीरों में कपल साथ में बीच पर एजॉय करते दिखे थे. तो कभी साथ में डांस करते हुए नजर आए. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है.
किम का नाम जुड़ा है इनके साथ
गौरतलब है कि किम शर्मा ने फिल्म, 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि फिल्मों से ज्यादा वो अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही है. उनका नाम क्रिकेटर युवराज सिंह, हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ चुका है. बता दें कि किम ने बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी, हालांकि ये शादी चली नहीं औऱ दोनों ने तलाक ले लिया था.