Kareena Kapoor welcomes second baby : एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. बेबो ने रविवार को एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे है. हर कोई बच्चे की पहली झलक देखने के लिए बरकरार है. वहीं करीना के पिता और एक्टर रणधीर कपूर ने बताया कि तैमूर का छोटा भाई कैसा दिखता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रणधीर कपूर से जब पूछा गया कि करीना का छोटा बेटा अपने पिता पर गया है या मां पर? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे लगते हैं.' जिसके बाद वो कहते है कि, 'लोग कह रहे हैं कि वह अपने बड़े भाई तैमूर की तरह दिखता है.
वहीं, करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने जब ये गुड न्यूज सुनी तो वो बेहद खुश हुए थे. उन्होंने कहा था, 'तैमूर गुड न्यूज सुन खुशी से झूमने लगे थे. वह खुश है कि छोटा भाई आया है, जिसके साथ वह परमानेंट खेल सकते हैं. सैफ भी बहुत खुश हैं. सभी को दिल से दुआएं देता हूं और आशीर्वाद.'
गौरतलब है कि करीना कपूर खान का यह दूसरा बच्चा है, जबकि सैफ अली खान चौथी बार पिता बने हैं. बता दें कि करीना ने अगस्त में अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था.
सैफ अक्टूबर 2012 में करीना के साथ विवाह बंधन में बंधे थे. उनका पहला विवाह अभिनेत्री अमृता राव से हुआ था. सैफ और अमृता के दो बच्चे-अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अक्सर दोनों बच्चे सैफ और करीना के साथ नजर आते हैं. सैफ और करीना की जोड़ी सैफीना के नाम से फेमस है.
Posted By: Divya keshri