Kangana Ranaut के Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर सोशल मीडिया पर होने लगी मीम्स की बरसात, Hrithik Roshan के नाम पर एक्ट्रेस की होने लगी खिंचाई

Kangana Ranaut’s account permanently leads to hilarious meme: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर की ओर से साफ किया गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut Twittter Account) ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. इन ट्विट्स को काफी 'आपत्तिजनक' बताया जा रहा था.इसके बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए संस्पेंड कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2021 7:16 PM

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर की ओर से साफ किया गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut Twittter Account) ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. इन ट्विट्स को काफी ‘आपत्तिजनक’ बताया जा रहा था.इसके बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए संस्पेंड कर दिया गया है. कंगना के ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘Koo App को अब नया ब्रांड एंबेसडर मिल गया है.’

ऋतिक रोशन को लेकर यूजर ने कसा गया तंज

सोशल मीडिया पर कंगना के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर मीम्स बनने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है इस वक्त सबसे ज्यादा खुश दो लोग हैं, और इसके बाद उसके द्वारा ममता बनर्जी और ऋतिक रोशन की तस्वीर शेयर कि है.

इस यूजर ने मुन्नाभाई एमबीबीएस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है दिलजीत दोसांझ कह रहे होंगे बहुत मस्त काम करता है तू

https://twitter.com/Sanzu_is_Back/status/1389487880129585154

इसके अलावा एक यूजर ने संजय राउत ने तस्वीर शेयर करके मीम्स बनाया

बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ विवादित ट्वीट्स किए थे. इसे लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ है. अब इसी को देखते हुए ट्विटर (Twitter) ने भी उन पर कार्रवाई की है. इससे पहले भी कंगना पर कार्रवाई की गई है. उनका अकाउंट टेंपरेरी तौर पर बंद किया जा चुका है. वहीं उनके कई ट्वीट्स भी ट्विटर ने हटाए हैं.

https://twitter.com/AlkaRawat_/status/1389484690072129537

कंगना रनौत ने अकाउंट सस्पेंशन पर कही ये बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और एक सफेद व्यक्ति को जन्म से ही एक भूरे रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हक लगता है. वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. सौभाग्य से मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज को उठाने के लिए कर सकती हूं. मेरी फिल्में भी मेरे लिए एक मंच है, सिनेमा के रूप में भी मैं अपनी बाते रख सकती हूं. मेरा ध्यान और दिल उन लोगों पर लगा हुआ है जिन्हें हजारों वर्षों से यातना, गुलाम और सेंसर किया गया है. उनके इस दुख का अभी भी कोई अंत नहीं है.’

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version