जब आप अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी कर लेते हैं, तो लाइफ काफी आसान हो जाती है. ऐसा ही काजोल और अजय देवगन का रिश्ता है. दोनों पहले एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने, बाद में प्यार हुआ और फिर जिंदगी भर के लिए एक दूसरे के हो गए. कपल को कई इंटरव्यू में एक दूसरे की टांग खींचते देखा जाता है. अब दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कॉफी विद करण में करण जौहर संग बैठकर चिटचैट कर रहे हैं. जहां केजेओ ने उनसे पूछा कि कौन सा अभिनेता काजोल के साथ सबसे अच्छा लगता है. जिसपर भोला स्टार का जवाब सुन काजोल कुछ ऐसा बोल जाती हैं, कि सबको हैरानी होती है.
काजोल ने अजय को दी थी गाली
दरअसल अजय देवगन कहते हैं कि काजोल के साथ बेटे की तरह कौन अच्छा लगता है. ये सुनकर करण हंसने लगते हैं. वहीं काजोल थोड़ी चिढ़ जाती है, और वह अजय को गाली देना शुरू कर देती है और यहां तककहती है, जूता निकल के मारूंगी. हालांकि सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के बाद काजोल को काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि अजय और काजोल का रिश्ता हमेशा से ही नटखट भरा रहा है, दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं.
शादी को लेकर क्या बोले थे अजय देवगन
अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं और वह अपनी शादी में कैसे हैं, " यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. हालांकि हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं. मतभेद हैं, लेकिन आपको उन्हें प्रबंधित करने की आवश्यकता है, क्योंकि मन एक जैसे नहीं हो सकते. जहां बच्चों की भी बात है, वहां भी दो दिमाग अलग तरह से सोचेंगे, लेकिन फिर हम शर्तों पर आते हैं और चर्चा करते हैं कि क्या सही है और क्या गलत है और यह कैसे काम करेगा. आपको दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण को भी समझना होगा. पहली बात यह है कि जब आपको लगता है कि आप गलत हैं, तो आपको इसके बारे में बहुत खुले रहने की जरूरत है, आपको बस माफी मांगनी चाहिए और इसे खत्म करना चाहिए, फिर यह काम करता है. यदि आप अपने अहंकार से बने रहते हैं तो यह काम नहीं करेगा".
अजय और काजोल के बारे में
अजय और काजोल अक्सर एक-दूसरे पर मजाकिया अंदाज में बात करते रहते हैं, और वे बेहद मिलनसार हैं. काजोल और अजय की शादी को 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उनके दो बच्चे न्यासा देवगन और युग देवगन हैं. निसा पहले से ही एक स्टार है, जबकि युग अपने पिता की तरह है, थोड़ा कैमरा शर्मीला है. काजोल और अजय बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया है.