Jayeshbhai Jordar Trailer: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गुजराती शख्स की भूमिका में रणवीर काफी जच लग रहे है. इस कॉमेडी फिल्म में एक गहरा मैसैज छिपा है, जो लड़का- लड़की में होने वाले भेदभाव को खत्म करने का संदेश दे रहा है. रणवीर के पिता का रोल बोमन ईरानी ने किया है जिनकी सोच काफी दकियानूसी है. फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.