29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर केस में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को बनाया आरोपी, जानें पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अपनी चार्जशीट में इसका जिक्र किया है कि जैकलीन को पता था सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी हैं. ईडी आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में दायर पूरक आरोपपत्र में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को ईडी ने कई बार तलब किया है. इससे पहले सुकेश के वकील ने मीडिया को जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस कथित तौर पर सुकेश को डेट कर रही हैं. लेकिन जैकलीन की टीम ने बाद में सुकेश के साथ उसके शामिल होने से इनकार किया.

जैकलीन को पता था सुकेश चंद्रशेखर अपराधी हैं

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अपनी चार्जशीट में इसका जिक्र किया है कि जैकलीन को पता था सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी हैं. ईडी आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी. यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दायर की जाएगी. यह पूरक चार्जशीट तिहाड़ जेल में बंद सुरेश चंदशेखर के रिकवरी मामले में की जाएगी.

करोड़ों रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे

गौरतलब है कि ”सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.” ईडी ने एक बयान में कहा, ”चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक उपहार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था.” उसने जैकलीन फर्नांडीज को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली तोहफे में दिया था.

परिवार के सदस्यों पर खर्च किये थे करोड़ों

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस के करीबी परिवार के सदस्यों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (वर्तमान विनिमय दर के अनुसार लगभग 1.3 करोड़ रुपये) और एयूडी 26740 (लगभग 14 लाख रुपये) की धनराशि भी दी. निदेशालय ने अपने बयान में कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि चंद्रशेखर ने ”जैकलिन फर्नांडीस की ओर से एक स्क्रिप्ट राइटर को उसकी वेबसीरीज परियोजना की पटकथा लिखने के लिए अग्रिम के रूप में 15 लाख रुपये की नकद राशि दी थी. यह नकद राशि भी कुर्क की गई है.”

Also Read: Mirzapur 3: गुड्डू भैया ने पोस्टर शेयर कर मचाई खलबली, ईशा गुप्ता ने जोड़े हाथ तो फैंस बोले- नाम ही ब्रांड
जैकलीन ने खुद दिया था गिफ्ट का ब्यौरा

जैकलीन ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में ईडी को दिए अपने बयान में बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से उपहार स्वरूप गुची के तीन डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए दो गुची की ड्रेस, लुई वीटन कंपनी के एक जोड़ी जूते, हीरे के दो जोड़े झुमके और दो हेमीज़ ब्रेसलेट मिले थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया कि उसने एक मिनी कूपर कार लौटा दी, जो उसे इसी तरह उपहार में मिली थी. प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि चंद्रशेखर फरवरी से जैकलीन के साथ ”नियमित संपर्क” में था, जब तक कि उसे पिछले साल 7 अगस्त को (दिल्ली पुलिस द्वारा) गिरफ्तार नहीं किया गया था. बाद में उसे ईडी ने भी गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें