31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘जाने तू या जाने ना’ ने पूरे किए 14 साल, यहीं से हुई थी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सफर की भी शुरूआत, जानें कैसे?

आमिर खान और अतुल कुलकर्णी का मानना था कि ये फिल्म दूर-दूर लोगों तक पहुंचनी चाहिए. इसी बातचीत के बाद अतुल कुलकर्णी ने 'लाल सिंह चड्ढा' लिखने के लिए प्रेरित महसूस किया. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

साल 2008 को कल्ट क्लासिक ‘जाने तू… या जाने ना’ ने अपने 14 साल पूरे कर लिये हैं. फिल्म में इमरान खान, जेनेलिया डिसूजा, अरबाज खान और रत्ना पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ‘जाने तू… या जाने ना’ उस समय एक बड़ी सफलता थी. फिल्म आज भी भारत के युवाओं की पहचान बताती है. म्यूजिक से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक फिल्म की हर चीज को दर्शकों ने खूब सराहा था.

आमिर खान और अतुल के बीच हुई थी ये खास बात

‘जाने तू… या जाने ना’ के प्रीमियर के दौरान आमिर खान और अतुल कुलकर्णी के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि वो सिनेमा के प्रति अपने प्यार और फॉरेस्ट गंप के सिनेमाई आश्चर्य से वे कितने मोहित थे. आमिर खान और अतुल कुलकर्णी का मानना था कि ये फिल्म दूर-दूर लोगों तक पहुंचनी चाहिए. इसी बातचीत के बाद अतुल कुलकर्णी ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ लिखने के लिए प्रेरित महसूस किया. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

‘लाल सिंह चड्ढा’ के आइडिया को हुए 14 साल

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आइडिया को भी अब 14 साल हो चुके हैं. इस प्रोडक्शन के पीछे का मकसद एक मासूम युवक की कहानी बताना था जो खुशी के साथ जीवन जीने का रास्ता ढूंढता है. इस तरह की कहानियों को बंद डिब्बे के अंदर रखने के बजाए उन्हें बताया जाना चाहिए. जबकि फिल्म प्यार का प्रतीक है, इसे बनाने में उतनी ही ज्यादा मेहनत लगी है. आमिर खान प्रोडक्शंस को फॉरेस्ट गंप के अधिकार हासिल करने में लगभग 8 साल लग गए. ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान प्रोडक्शंस की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.

Also Read: रोहित शेट्टी की वजह से बढ़ा Khatron Ke Khiladi 12 का बजट‍? अब निर्देशक ने कहा- मुझे बदनाम मत करो…
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’

गौरतलब है कि, लगान के बाद यह आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित पहली कुछ फिल्मों में से एक थी और उनके द्वारा लिए गए हर प्रोजेक्ट में 100 प्रतिशत सफलता अनुपात हासिल करने में भी सफल रही. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें