33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अजय देवगन की बड़ी घोषणा, गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर बनायेंगे फिल्म

ajay devgn film on galwan vally clash martyrs of 20 soldiers ladakh: अभिनेता और निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgn) लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर फिल्‍म बनाने को पूरी तरह तैयार है. जानकारी के मुताबिक फिल्‍म में उन 20 भारतीय सेना (martyrs of 20 soldiers) के उन जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्‍होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था.

ajay devgn film on galwan vally clash : अभिनेता और निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgn) लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर फिल्‍म बनाने को पूरी तरह तैयार है. जानकारी के मुताबिक फिल्‍म में उन 20 भारतीय सेना (Martyrs of 20 Soldiers) के उन जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्‍होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था. फिल्‍म का नाम फाइनल नहीं किया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा,’ अजय देवगन #GalwanValley क्लैश पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं… फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है. फिल्‍म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था. फिल्‍म का निर्माण Ajay Devgn FFilms और Select Media Holdings LLP करेंगे.’

गलवान घाटी में 20 जवान हो गए थे शहीद

बीते दिनों लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है. साल 1975 के बाद भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ टकराव का पहला मामला था.

भुज है अजय देवगन की अगली फिल्‍म

अजय देवगन की आनेवाली फिल्‍म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) है. फिल्‍म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म लगभग 300 महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की मदद की थी. यह अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है.

Also Read: अजय देवगन की फिल्‍म ‘भुज’ की रिलीज पर क्‍यों मचा है बवाल, जानें पूरा मामला

‘मैदान’ से जीतेंगे दिल

अजय देवगन की फिल्‍म ‘मैदान’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों के लिए समर्पित है. इसमें अजय महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं. सैयद अब्दुल रहीम को भारतीय फुटबॉल के संस्थापक के रूप में जाना जाता हैं. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा बोमन ईरानी और गजराज राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. पहले यह इसी साल फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में डेट बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई.

Posted By: Budhmani Minj

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें