बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं. ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं, ऐसा कयास लगाया जा रहा है. दोनों को अक्सर इन दिनों साथ में स्पॉट किया जाता है. एक्टर के साथ सबा उनके परिवार के साथ लंच पर भी गई थी. इसकी तसवीर भी सामने आई थी. अब वॉर एक्टर ने खास पोस्ट शेयर की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
सबा आजाद के लिए ऋतिक का खास पोस्ट
ऋतिक रोशन ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए एक खास पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया हैं. एक्टर की इस पोस्ट में सबा नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ दिख रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, किल इट यू गायज. बता दें कि ये पोस्टर उनके इलेक्ट्रो-फंक बैंड मैडबॉय/मिंक का है और इसका कान्सर्ट था. इसमें एक्ट्रेस ने परफार्म किया था.

सबा ने ऋतिक के परिवार के साथ किया था लंच
ऋतिक रोशन के पोस्ट शेयर करते ही इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पिछले संडे को सबा आजाद ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ दिखी थी. सबा ने उनके साथ साउथ इंडियन लंच एंजॉय किया था. ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने फैमिली लंच की तसवीर शेयर किया था. इसमें एक्टर के दोनों बेटे भी दिखे थे. सबा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, बेस्ट संडे.
ऋतिक और सबा का ये वीडियो देखा आपने?
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता तब से चर्चा में है, जब से दोनों को एक रेस्तरां के बाहर हाथ में हाथ डाले देखा गया था. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी. फैंस ने उनके वायरल वीडियो पर खूब सारे कमेंट किए थे. उनके चाहने वालों ने उन्हें बी टाउन का नया कपल बता दिया था.