Happy Birthday Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज 16 जुलाई अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं. कैटरीना एक्टर विक्की कौशल से शादी के बाद पहली बार उनके साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी. विक्की अपनी वाइफ का बर्थडे मनाने मालदीव गए है. हाल ही में कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. कहा जा रहा है कि वहां पर उनका बर्थडे काफी धूम-धाम से मनाया जाएगा.
कैटरीना कैफ का बर्थडे
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कैट और विक्की हर बार की तरह हाथ में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम जींस में नजर आई. विक्की भी कैजुअल लुक में काफी अच्छे लगे.
मालदीव में होगा सेलिब्रेशन
वहीं, कैटरीना कैफ के बर्थडे में इस बार उनके पति विक्की कौशल के अलावा सनी कौशल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ, फिल्ममेकर कबीर खान और मिनी माथुर भी मालदीव गए. वहीं, फैंस इंजतार कर रहे है कि कब कपल फोटो पोस्ट करेंगे. इतना तो तय है कि कैट का जन्मदिन बहुत ग्रैंड होने वाला है.
कैटरीना कैफ की फिल्म
बता दें कि पिछले साल ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल ही दिसंबर में राजस्थान के सवाई मधोपुर में शादी किया था. उन्होंने काफी धूम-धाम से शादी किया था. शादी की तसवीरें बहुत ही खूबसूरत थी और फैंस ने उनपर खूब सारे कमेंट किए थे. फिल्मों की बात करें तो कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में है. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर है. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.