Happy Birthday Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. दिशा अक्सर अपनी हॉट फोटोज की वजह से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती है. एक्ट्रेस ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और वो कई बेहतरीन प्रोजेक्ट में काम कर रही है. लेकिन क्या आप जानते है दिशा एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थी.
पायलट बनना चाहती थी दिशा पाटनी
दिशा पाटनी एक एक्ट्रेस नहीं पायलट नहीं बनना चाहती थी. पर किस्मत ने उनके लिए कुछ और सोचा था. एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि उन्होंने मुंबई में एक कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और उसके बाद इनकी किस्मत बदल गई. उन्हें कई ऑडिशन के फोन आने लगे थे. बता दें कि वो मिस इंडिया इंदौर ब्यूटी पैजेंट की उपविजेता भी रह चुकी है.
पार्थ समथान को डेट कर चुकी है दिशा
दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ से पहले कसौटी जिंदगी के फेम पार्थ समथान को डेट कर चुकी है. हालांकि उनका रिश्ता टूट गया. दोनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई तसवीरें भी है, जिसमें दोनों साथ में काफी खुश लग रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा और पार्थ एक साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के पीछे ये वजह बताई गई थी कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे थे.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
इन दिनों टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे खूब है. दोनों साथ में कई बार दिखते है. दिशा एक्टर की फैमिली से भी काफी क्लोज है. टाइगर की मां और बहन के साथ वो हैंगआउट करती दिख जाती है. यही नहीं सोशल मीडिया पर टाइगर और दिशा एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते.
दिशा पाटनी के पास है कई फिल्में
दिशा पाटनी के आने वाले प्रोजेक्ट के बारें में बात करें तो वो पिछली बार राधे में सलमान खान के साथ दिखी थी. उनकी आने वाली फिल्मों में एक विलेन रिटर्न्स और 'योद्धा' है. हाल ही में वो प्रोजेक्ट के से जुड़ी है. प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण औऱ प्रभास के साथ काम करेंगी.