Govinda ने किया धमाकेदार अंदाज में डांस, हीरो नंबर वन का Video Viral

Govinda dance video viral on social media, actor captioned dont miss it: एक्टर गोविंदा को डांस का किंग माना जाता है. आज के दौर में भी गोविंदा के डांस के करोड़ों दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों गोविंदा का एक डांस काफी वायरल हो रहा है. गोविंदा ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे 53 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गोविंदा (Govinda Dance Video) का वीडियो में नया अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 1:01 AM

एक्टर गोविंदा को डांस का किंग माना जाता है. आज के दौर में भी गोविंदा के डांस के करोड़ों दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों गोविंदा का एक डांस काफी वायरल हो रहा है. गोविंदा ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे 53 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गोविंदा (Govinda Dance Video) का वीडियो में नया अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है.

हीरो नंबर वन ने दिया ये कैप्शन

गोविंदा (Govinda) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: “इसे मिस मत करो. जी सिने अवॉर्ड्स.” गोविंदा डांस के साथ-साथ अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है.

150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं गोविंदा

गोविंदा अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा लेविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. भले ही वो आजकल फिल्मों में दिखाई देते हों लेकिन उनके पास पैसों की कमी नहीं है. जी 5 की एक वीडियो के मुताबिक गोविंदा के पास मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3 बंगले हैं. इनमें एक बंगला मड आइलैंड पर है और एक बंगला मुंबई के पॉश एरिया जुहू में हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनके अलावा उन्होंने रियल स्टेट की कई प्रोपर्टी में इनवेस्ट किया है. गोविंदा करीब 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट के जरिए होती है गोविंदा की कमाई

इन दिनों गोविंदा ज्यादातर फिल्मों में एक्टिंग नहीं करते, पर वो अपना कमाई ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट के जरिए करते हैं जो उन्हें अच्छा-खासी रकम देते हैं. इसके अलावा रियल स्टेट से भी उनकी बड़ी कमाई होती है.

साल 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से डेब्यू करने वाले गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और डांसिग हीरो के तौर पर की थी. गोविंदा ने ‘आंटी नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई कॉमेडी फिल्में की. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version