सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' आज भी दर्शकों को याद है. फिल्म की कहानी, गाने, दमदार एक्शन, डायलॉग हर लोगों को उस समय काफी पसन्द आयी थी. अब 22 साल बाद गदर 2 आ रहा है. 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनिल शर्मा ने ही इस बार फिल्म डायरेक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानते है गदर के रिलीज से पहले सनी औऱ अनिल में एक शर्त लगी थी.
ये एक्टर थे गदर के लिए पहली पसन्द
'गदर: एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी, अमरीश पुरी का दमदार अंदाज, हर कुछ परफेक्ट था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के पहले ये किरदार गोविंदा को मिला था. हालांकि कहा जाता है कि उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. लेकिन बाद में अनिल शर्मा ने कहा था कि सनी ही उनकी पहली पसन्द थे और ये खबर महज अफवाह थी.
सनी को करना पड़ा था ये काम
वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबर है कि गदर की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा और सनी देओल के बीच एक शर्त लगी थी. शर्त ये थी कि अगर फिल्म का अच्छा रिस्पांस प्रीमियर पर मिलता है तो दोनों शराब पीएंगे. हालांकि उन्होंने अपना वादा निभाया और शराब नहीं पी. जब मूवी ब्लॉकबस्टर हुई और दर्शक ने इसे काफी पसन्द किया तो, दोनों ने कई पार्टियां की और थोड़ी सी शराब पी.
जानें कहां हुई थी गदर की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में गदर ने अपने पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये. जबकि पहले वीकेंड में 4.08 करोड़ रुपये और पहले सप्ताह में 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, गदर की शूटिंग बिशप कॉटन स्कूल, शिमला और शिमला और एक हिस्सा सेक्रेड हार्ट स्कूल, डलहौजी में भी शूट किया गया था. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में भी की गई थी, जहां शहर को लाहौर, पाकिस्तान के रूप में दर्शाया गया था.