Gadar 2 Update: सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं और यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस यानी 11 अगस्त को तूफान मचाने के लिए तैयार है. फिल्म के सेट से कई वीडियोज और वीडियोज वायरल हो चुके हैं. जिसके बाद फैंस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं. सभी जानना चाहते हैं कि तारा सिंह और सकीना के छोटे से बेटे जीते, जो अब बड़े हो चुके हैं. वह किस किरदार में नजर आएंगे.
उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे ये किरदार
गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे उनके माता-पिता प्यार से 'जीते' कहते हैं. भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.
उत्कर्ष शर्मा ने गदर से ही फिल्मों में किया था डेब्यू
उत्कर्ष शर्मा ने गदर से ही बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म जीनियस में लीड एक्टर के रूप में नजर आये. उत्कर्ष ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था गदर 2 का कहानी बेहद अलग और शानदार है. इसके अलावा फिल्म में ऐसे कई एक्शन सीन है जो दर्शकों को हैरान करने वाले हैं. पिछले दिनों ही फिल्म के एक्शन सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे.
इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग
गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.